पूर्णिया: जिले से गुजरने वाली एनएस-57 पर एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन दस्ता को दी. फिलहाल अग्निशमन दस्ता आग बुझाने की कोशिश में जुटा है.
सदर थाना क्षेत्र की घटना
घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-57 पर शीशा बाड़ी गुलाबबाग के पास की है. ट्रक मालिक शास्त्रीनगर गुलाबबाग निवासी मो. मजहररुद्दीन ने बताया कि गाड़ी चार दिनों से यहां खड़ी थी. देर शाम किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी. आनन-फानन में यहां पहुंचा तो आग विकराल रूप ले चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
घटना की प्रमुख बिंदुः
- एनएस-57 पर ट्रक में लगी आग
- देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा ट्रक
- सदर थाना क्षेत्र के शीशा बाड़ी गुलाबबाग के पास की घटना
- वहां 4 दिनों से खड़ा था ट्रक
- अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुटा