पूर्णिया: प्रदेश में जहरीली शराब से मौत के बाद आगे आकर लोग नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक (Awareness Against Drug Addiction) कर रहे हैं. इसका असर पूर्णिया में भी दिखने लगा है, जहां नशीले पदार्थों का सेवन करने और बेचने वालों को पकड़कर (Drug Addicts in Purnea ) लोग खुद पुलिस के हवाले कर रह रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास का है, जहां स्थानीय लोगों ने स्मैक पीने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में एक ट्रक शराब बरामद, रद्दी कार्टन की आड़ में की जा रही थी तस्करी
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद युवाओं के द्वारा स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब आम लोग भी ऐसे युवाओं को सबक सिखाने के लिए लिए खुद आगे आते दिख रहे. पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के समीप स्मैक पी रहे 7 युवकों में से 3 युवक को खदेड़ कर लोगों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गये युवकों की लोगों ने तलाशी ली तो उनकी जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, थाने लाने पर पुलिस ने युवकों की फिर से तलाशी ली और कहा कि पकड़े गये युवकों के पास से कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बरामद हुआ. ऐसे में सवाल उठता है कि लोगों ने जब नशीले पदार्थ की पुड़िया पुलिस को सौंपा था तो पुलिस कैसे कह रही है कि नशीला पदार्थ नहीं बरामद हुआ. वहीं, पकडे़ गये युवक की मां ने बताया कि स्मैक पीने का आरोप लगाकर उसके बेटे को पकड़ा गया है, लेकिन उसने स्मैक पीने की जानकारी नहीं है.
'मेरे घर के पीछे कुछ लोग स्मैक पीकर मेरे घर का सामान चोरी कर रहे थे. आज सुबह 7 लोग थे, जिसमें तीन लोगों को हम लोगों पकड़ा है. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. हमने पुलिस से मांग की है की कार्रवाई हो. खरीद बिक्री और पीने का काम हो रहा था.' -अनुज कुमार, स्थानीय
स्मैक नहीं बरामद हुआ है. तीन लड़कों को पब्लिक ने पकड़ा था. उन्हें हम थाने लेकर आये हैं. लोगों का आरोप ये लोग बैठक कर गांजा वगैरह पी रहे थे. -मनोज कुमार, दारोगा
ये भी पढ़ें- सिवान में राजद नेता रामायण चौधरी गिरफ्तार, शराब तस्करी का है आरोप
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP