पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मारपीट की घटना हुई है. घटना मुफस्सिल थाना (Mufassil police Station) क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है. जहां एक परिवार को अपने जमीन पर घर बनाना महंगा पड़ गया. दरअसल जिस जमीन पर घर बना है, वहां रहने वाले पड़ोसी को यह बात पसंद नहीं आई और उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियार से जमीन मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Road Rage In Vaishali: सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट में 6 से ज्यादा घायल
जानकारी के मुताबिक पीड़ित मोहम्मद निजामुल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में अपने जमीन पर घर बनवा रहे है. यह बात पड़ोसी मोहम्मद मंसूर को पसंद नहीं है. ऐसे में आरोपी अपने कुछ लोगों को धारदार हथियार, लोहे की रॉड और लाठी लेकर निर्माणाधीन मकान लेकर पहुंचा और हमला कर दिया. जिसमें मोहम्मद निजामुल के परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर गांव में पंचायत बैठी थी. जिसमें पंच ने उस जमीन को लेकर फैसला निजामुल के पक्ष में सुनाया था. इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस मामले में हस्तक्षेप करती को ऐसा कभी नहीं होता. इस मामले में जिला परिषद सदस्य विवेका यादव का भी कहना है कि जमीन मोहम्मद निजामुल है. पड़ोसी दबंगई से जमीन हथियाना चाहता है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में दंत चिकित्सक को पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से पीटा, रास्ते के विवाद में हुई थी मारपीट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP