ETV Bharat / state

पूर्णिया: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाईकर्मी, शहर में लगा कचरे का ढेर - sanitation workers on strike

पूर्णिया नगर निगम के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते शहर में कचरे का ढेर लग गया है. सफाईकर्मियों के समर्थन में नगर निगम के अन्य कर्मचारियों ने भी काम बंद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Sweepers of Purnia Municipal Corporation went on indefinite strike
हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाईकर्मी
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:37 AM IST

पूर्णिया: पूर्णिया नगर निगम (Purnia Municipal Corporation) के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते शहर में कचरे का ढेर लगना शुरू हो गया है. सफाईकर्मियों के समर्थन में नगर निगम के अन्य कर्मचारियों ने भी काम बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फर्जी गुरू जी का भांडाफोड़, FIR दर्ज करने के निर्देश

अपने जरूरी काम से नगर निगम ऑफिस आए लोगों को लौटना पड़ रहा है. कार्यालय में ताले लटकते दिख रहे हैं. बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है. अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

देखें वीडियो

हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. सफाईकर्मियों ने नगर निगम के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है. कर्मियों ने झाड़ू और बैनर लगाकर गेट बंद रखा, जिससे नगर निगम में काम करवाने आ आए लोगों को लौटना पड़ा. निगम कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. पदाधिकारी के चेंबर में ताले लटकते दिखे.

बता दें कि सफाईकर्मी 10 साल से अधिक समय तक काम करने वाले दैनिक कर्मियों को नियमित करने, सेवा नियमित होने तक 18 से 21 हजार रुपये मासिक मानदेय देने और पांचवें, छठे व सातवें वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मांग है कि नगर निगम के सभी कर्मियों को समान रूप से सातवें वेतनमान का लाभ मिले.

यह भी पढ़ें- पटना का बिल्डर अनिल कुमार सिंह गिरफ्तार, 30 करोड़ की अवैध संपत्ति का ED को पता चला

पूर्णिया: पूर्णिया नगर निगम (Purnia Municipal Corporation) के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते शहर में कचरे का ढेर लगना शुरू हो गया है. सफाईकर्मियों के समर्थन में नगर निगम के अन्य कर्मचारियों ने भी काम बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फर्जी गुरू जी का भांडाफोड़, FIR दर्ज करने के निर्देश

अपने जरूरी काम से नगर निगम ऑफिस आए लोगों को लौटना पड़ रहा है. कार्यालय में ताले लटकते दिख रहे हैं. बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है. अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

देखें वीडियो

हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. सफाईकर्मियों ने नगर निगम के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है. कर्मियों ने झाड़ू और बैनर लगाकर गेट बंद रखा, जिससे नगर निगम में काम करवाने आ आए लोगों को लौटना पड़ा. निगम कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. पदाधिकारी के चेंबर में ताले लटकते दिखे.

बता दें कि सफाईकर्मी 10 साल से अधिक समय तक काम करने वाले दैनिक कर्मियों को नियमित करने, सेवा नियमित होने तक 18 से 21 हजार रुपये मासिक मानदेय देने और पांचवें, छठे व सातवें वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मांग है कि नगर निगम के सभी कर्मियों को समान रूप से सातवें वेतनमान का लाभ मिले.

यह भी पढ़ें- पटना का बिल्डर अनिल कुमार सिंह गिरफ्तार, 30 करोड़ की अवैध संपत्ति का ED को पता चला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.