ETV Bharat / state

Purnea Crime News: नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में शव बरामद, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Purnea Crime News

बिहार के पूर्णिया में महिला की शव बरामद हुआ है. चंपानगर थाना अंतर्गत पटनारहिका गांव वार्ड नंबर 5 निवासी महिला की हत्या मामले में ससुराल वालों की तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने हत्या करने के बाद आत्महत्या का रुप दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में महिला की लाश
पूर्णिया में महिला की लाश
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:00 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश (Woman Died In Purnea) मिली है. चंपानगर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या करने के बाद सुसाइड का रुप देने के लिए मायके वालों ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नवविवाहिता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

महिला की हत्या के बाद आत्महत्या का दिया रूप: नवविवाहिता के मायके से आए परिजनों ने बताया कि मृतक रजनी की शादी बृजेश शर्मा के साथ 8 माह पहले हुई थी. उस समय ससुराल वालों के द्वारा जो भी रकम मांगी गई थी. उसे इन लोगों ने पूरा किया था. इसके बावजूद बृजेश के परिवार वालों के मायके वालों से एक लाख रुपए की मांग करने के लिए कहा. जब रजनी के परिवार वालों ने असमर्थता जताई और यह कहा कि मकई बाद जहां तक होगा हमलोग मदद करेंगे. इसके बावजूद उनलोगों ने दहेज की मांग को लेकर रजनी के साथ मारपीट की. अंत में ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली और परिजन को जानकारी दी कि उनकी बेटी खुदकुशी कर ली है.

बेटी के ससुराल पहुंचने पर मिली लाश: मृतक के परिवार वाले जब रजनी के ससुराल पहुंचे तब उसका शव बरामदा में पड़ा हुआ था. तभी परिजनों ने आशंका जताई कि सुसाइड नहीं हत्या कर दी गई है. स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वह इस मामले में रजनी के पति बृजेश शर्मा के साथ उसके भाई और सास को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. इस मामले में 19 लोगों के ऊपर लिखित मामला दर्ज करवाया गया है. परिजन का सरकार से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

"शादी के आठ महीने बाद भी ससुराल वाले लोग एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब मां ने बोला कि मकई का फसल कटेगा तब ही कुछ दे पाएंगे. उसके बाद शाम छह बजे फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है. वहां पहुंचे तब देखा कि उसके दाएं साइड रस्सी का निशान लगा हुआ है. पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है." : शुभंकर शर्मा, मृत महिला के चाचा

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश (Woman Died In Purnea) मिली है. चंपानगर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या करने के बाद सुसाइड का रुप देने के लिए मायके वालों ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नवविवाहिता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

महिला की हत्या के बाद आत्महत्या का दिया रूप: नवविवाहिता के मायके से आए परिजनों ने बताया कि मृतक रजनी की शादी बृजेश शर्मा के साथ 8 माह पहले हुई थी. उस समय ससुराल वालों के द्वारा जो भी रकम मांगी गई थी. उसे इन लोगों ने पूरा किया था. इसके बावजूद बृजेश के परिवार वालों के मायके वालों से एक लाख रुपए की मांग करने के लिए कहा. जब रजनी के परिवार वालों ने असमर्थता जताई और यह कहा कि मकई बाद जहां तक होगा हमलोग मदद करेंगे. इसके बावजूद उनलोगों ने दहेज की मांग को लेकर रजनी के साथ मारपीट की. अंत में ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली और परिजन को जानकारी दी कि उनकी बेटी खुदकुशी कर ली है.

बेटी के ससुराल पहुंचने पर मिली लाश: मृतक के परिवार वाले जब रजनी के ससुराल पहुंचे तब उसका शव बरामदा में पड़ा हुआ था. तभी परिजनों ने आशंका जताई कि सुसाइड नहीं हत्या कर दी गई है. स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वह इस मामले में रजनी के पति बृजेश शर्मा के साथ उसके भाई और सास को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. इस मामले में 19 लोगों के ऊपर लिखित मामला दर्ज करवाया गया है. परिजन का सरकार से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

"शादी के आठ महीने बाद भी ससुराल वाले लोग एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब मां ने बोला कि मकई का फसल कटेगा तब ही कुछ दे पाएंगे. उसके बाद शाम छह बजे फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है. वहां पहुंचे तब देखा कि उसके दाएं साइड रस्सी का निशान लगा हुआ है. पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है." : शुभंकर शर्मा, मृत महिला के चाचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.