पूर्णिया: बुधवार को माधोपारा स्थित मदरसा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पंहुचे बोर्ड चेयरमैन को छात्रों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. चेयरमैन के आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों छात्र कार्यालय के बाहर डट गए. छात्रों ने बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए चेयरमैन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
गाड़ी पर फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक मदरसा बोर्ड के जोनल दफ्तर के बाहर हालात इतने बिगड़ गए कि मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कय्यूम अंसारी को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों का गुस्सा उनकी गाड़ी पर फूट पड़ा. तकरीबन दो घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रही. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया.
बहाली प्रक्रिया में धांधली
इस बाबत बोर्ड चेयरमैन पर संगीन आरोप लगाते हुए नाराज छात्रों ने कहा कि बोर्ड चेयरमैन ने बहाली प्रक्रिया में गहरी धांधली की है. रीजनल कार्यालय खुलने के बाद चेयरमैन ने गलत तरीके से परिवारवाद करते हुए स्टाफ की नियुक्ति की.
बाहर से स्टाफ की नियुक्ति
परीक्षा देने वाले एक भी छात्र का चयन रीजनल कार्यालय के लिए नहीं हुआ. इस परीक्षा में कोसी सीमांचल के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इनमें से किसी एक का भी चयन नहीं हुआ. जिसके बाद बाहर से लाकर सभी स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है. इस बाबत मीडिया ने जब बोर्ड चेयरमैन अब्दुल कय्यूम अंसारी से बातचीत की कोशिश की तो, वे मीडिया के सवालों से बच निकले.