ETV Bharat / state

लालू समेत महागठबंधन पर जमकर बरसे 'सूमो', बोले- बिहार मांगे LED बल्ब वाली सरकार - नरेंद्र मोदी

विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह गरीबों के पैसे हजम कर बिहार को लूटने का काम किया, उनको आज उसकी सजा मिल रही है. वे सलाखों के पीछे हैं.

सुशील मोदी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 9:53 PM IST

पूर्णिया: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अपने चुनावी दौरे का शंखनाद करते हुए पूर्णिया पहुंचे. यहां के रुपौली प्रखंड स्थित बिरौली बाजार मध्य विद्यालय मैदान परिसर से अपने पहली सभा की शुरुआत की. उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा.

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एनडीए को एलईडी बल्ब वाली विकासशील सरकार बताया. एनडीए कार्यालय की उपलब्धियों के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने सांसद संतोष कुशवाहा को वोट देने की वोटिंग की अपील की. इस दौरान सूमो ने पूर्व सांसद पप्पू सिंह समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.

जनसभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी

जमकर गरजे सूमो
तकरीबन 40 मिनट तक चले संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीब, पिछड़ों और हर वर्गों के लोगों के लिए साल के 365 दिन बगैर थके 18 घण्टें तक परिश्रम किया है. इसलिए मैं उस मजदूरीकी एक छोटी सी कीमत लेने आया हूं. लिहाजा, एक बार फिर नरेद मोदी को पीएम बनाकर आपको इस मेहनत का हिसाब देना है.

एलईडी वाली सरकार की दरकार
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार को अब लालटेन नहीं, एलईडी बल्ब वाली सरकार की दरकार है. विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह गरीबों के पैसे हजम कर बिहार को लूटने का काम किया, उनको आज उसकी सजा मिल रही है. वे सलाखों के पीछे हैं. चुनाव भी नहीं लड़ सकते.

पप्पू ने किया पीठ पर वार
सुशील मोदी ने चुनावी मंच से बीजेपी की टिकट पर दो बार के एमपी रहे पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का शौक रखने वाले पप्पू सिंह को जब उनके राजशाही के चलते इस बार बीजेपी ने एमपी का टिकट नहीं दिया. तो वे पार्टी से ही बगाबत कर बैठे. सत्ता के चलते उनका कांग्रेस में शामिल होना पीठ पर छूरा भोंकने जैसा है.

पूर्णिया: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अपने चुनावी दौरे का शंखनाद करते हुए पूर्णिया पहुंचे. यहां के रुपौली प्रखंड स्थित बिरौली बाजार मध्य विद्यालय मैदान परिसर से अपने पहली सभा की शुरुआत की. उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा.

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एनडीए को एलईडी बल्ब वाली विकासशील सरकार बताया. एनडीए कार्यालय की उपलब्धियों के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने सांसद संतोष कुशवाहा को वोट देने की वोटिंग की अपील की. इस दौरान सूमो ने पूर्व सांसद पप्पू सिंह समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.

जनसभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी

जमकर गरजे सूमो
तकरीबन 40 मिनट तक चले संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीब, पिछड़ों और हर वर्गों के लोगों के लिए साल के 365 दिन बगैर थके 18 घण्टें तक परिश्रम किया है. इसलिए मैं उस मजदूरीकी एक छोटी सी कीमत लेने आया हूं. लिहाजा, एक बार फिर नरेद मोदी को पीएम बनाकर आपको इस मेहनत का हिसाब देना है.

एलईडी वाली सरकार की दरकार
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार को अब लालटेन नहीं, एलईडी बल्ब वाली सरकार की दरकार है. विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह गरीबों के पैसे हजम कर बिहार को लूटने का काम किया, उनको आज उसकी सजा मिल रही है. वे सलाखों के पीछे हैं. चुनाव भी नहीं लड़ सकते.

पप्पू ने किया पीठ पर वार
सुशील मोदी ने चुनावी मंच से बीजेपी की टिकट पर दो बार के एमपी रहे पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का शौक रखने वाले पप्पू सिंह को जब उनके राजशाही के चलते इस बार बीजेपी ने एमपी का टिकट नहीं दिया. तो वे पार्टी से ही बगाबत कर बैठे. सत्ता के चलते उनका कांग्रेस में शामिल होना पीठ पर छूरा भोंकने जैसा है.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अपने चुनावी दौरे की शंखनाद करते हुए पूर्णिया पहुंचे। यहां के रुपौली प्रखंड स्थित बिरौली बाजार मध्य विद्यालय मैदान परिसर से अपने पहली सभा की धुएंदार शुरुआत करते हुए उन्होंने एनडीए को एलईडी बल्ब वाली विकास की सरकार बताया। वहीं एनडीए कार्यालय की उपलब्धियों के कसीदे पढ़ते हुए पीएम मोदी के पांच सालों के परिश्रम के बदले बतौर शगुन सांसद संतोष कुशवाहा के लिए वोटिंग की अपील की। इस दौरान सूमो पूर्व सांसद पप्पू सिंह समेत महागठबंधन पर जमकर हमले बोलते दिखे।





Body:दोबारा पीएम बनाकर दें मोदी के परिश्रम का शगुन....

तकरीबन 40 मिनट तक चले संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीब, पिछड़ों व हर वर्गों के लिए जिस तरह साल के 365 दिन बगैर थके 18 घण्टें तक परिश्रम किया है। अपनी पहली चुनावी जनसभा का संखनाद पूर्णिया की भूमि से करते हुए बतौर शगुन उसी की एक छोटी सी कीमत लेने आया हूं। लिहाजा एक दफे फिर नरेद मोदी को पीएम बनाकर आपको इस मेहनत का हिसाब देना है। एनडीए प्रत्याशी सांसद संतोष कुशवाहा ने पांच सालों में जिले में जिस तरह विकास की गंगा बहाई है। उसकी कीमत इन्हें दुबारा एमपी बनाकर दें।


लालटेन नहीं अब बिहार को एलईडी बल्ब वाली सरकार की दरकार....


प्रधानमंत्री के 5 सालों के कार्यकाल व बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 15 सालों के कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। विपक्ष पर तीखे हमले बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह गरीबों के पैसे हजम कर बिहार को लूटने का काम किया। आज उनको उसकी सजा मिल रही है। वे सलाखों के पीछे हैं। चुनाव भी नहीं लड़ सकते। वहीं राजद सुप्रीमों लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार को लालटेन या ढ़िबरी की जरूरत नहीं हमारी सरकार ने गांव- गांव में बिजली पहुंचाकर एलईडी बल्ब लगा दी है। अब जनता को "एलईडी बल्ब वाली सरकार" की दरकार है।


पप्पू सिंह का कांग्रेस में जाना पीठ में छुड़ा भोके जाने जैसा...


वहीं बिरौली बाजार के इस चुनावी मंच से भाजपा के टिकट पर दो बार के एमपी रहे पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि राजशाही के साथ स्वयंलिप्सा के लिए सत्ता का शौक रखने वाले पप्पू सिंह को जब उनके राजशाही के चलते इस बार भाजपा ने एमपी का टिकट नहीं दिया। तो वे भाजपा से ही बगाबत कर बैठे। सत्ता के चलते उनका कांग्रेस में शामिल होना पीट में छुड़ा भोंके जाने जैसा है। उन्होंने कहा कि जब मैं संतोष कुशवाहा के खिलाफ था। तब आपने इन्हें 1 लाख से अधिक वोटों से जीताया था। आज मैं खुद इनके लिए बतौर एनडीए प्रत्याशी वोट मांगने आया हूं। लिहाजा इस बार इन्हें 3 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दिलाकर आपको मेरे संखनाद की लाज रखनी है।


विकास के मायनों में पूर्णिया औरों से आगे...

जिले के विकास पर बोलते हुए सुमों ने कहा कि जदयू से बतौर सांसद जीतकर संतोष कुशवाहा ने विकास से जुड़े जो काम किए हैं। वह वाकई काबिले तारीफ है। पहले पूर्णिया कॉलेज की सौगात फिर पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज हो, या नर्स ट्रैनिंग कॉलेज। इन सबके स्थापना के बाद आज बच्चों को पढाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद अब बेहद जल्द बच्चें यहां मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट भी बनकर तैयार होगा। सड़कों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद काल मे जिस सड़क से पूर्णिया से पटना जाने में 10 घण्टे लगते थे। आज वह दूरी महज 6 घण्टें में तय हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हजारों करोड़ के सड़कों का जाल जिले में दिसंबर तक बिछाया जाना है। वह जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.