ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 4 की मौत, 3 गंभीर - Bihar News

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग सड़क किनारे बैठे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया. देखते ही देखते चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खूबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:56 PM IST

पूर्णियाः बिहार पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. इस घटना में चार लोगों की मौत (Four people died in road accident in Purnia ) हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना इतनी भयानक है कि लाश सड़क पर फैली हुई गई. घटनास्थ पर चीख पुकार मची है. घटना जिले के पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र की है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया.

यह भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार: पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र में सभी लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य में जुट गई है.

रोटा से पूर्णिया रहा था ट्रकः बताया जा रहा है कि ट्रक रोटा से पूर्णिया की ओर आ आ रहा था. सड़क किनारे सभी लोग बैठे हुए थे. उसी समय ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और चारों लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया. घटना के वक्त लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग इधर उधर भगाने लगे. देखते ही देखते चार लोगों की मौत घटनास्थ पर ही हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है.

परिजनों का रो रोकर हाल खराबः घटना के बाद आगे जाकर ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. जैसे ही इलाके में घटना की जानकारी मिली कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. कुछ लोगों की पहचान हो गई है जिनके परिजन घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान कर रहे हैं. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.

पूर्णियाः बिहार पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. इस घटना में चार लोगों की मौत (Four people died in road accident in Purnia ) हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना इतनी भयानक है कि लाश सड़क पर फैली हुई गई. घटनास्थ पर चीख पुकार मची है. घटना जिले के पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र की है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया.

यह भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार: पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र में सभी लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य में जुट गई है.

रोटा से पूर्णिया रहा था ट्रकः बताया जा रहा है कि ट्रक रोटा से पूर्णिया की ओर आ आ रहा था. सड़क किनारे सभी लोग बैठे हुए थे. उसी समय ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और चारों लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया. घटना के वक्त लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग इधर उधर भगाने लगे. देखते ही देखते चार लोगों की मौत घटनास्थ पर ही हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है.

परिजनों का रो रोकर हाल खराबः घटना के बाद आगे जाकर ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. जैसे ही इलाके में घटना की जानकारी मिली कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. कुछ लोगों की पहचान हो गई है जिनके परिजन घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान कर रहे हैं. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.