पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. रानीपतरा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में चार बच्चे बुरी तरह जख्मी हुए हैं. सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस बच्चों को लेकर रानीपतरा से गुलाबबाग आ रही थी, उसी समय ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. घटना में घायल सभी बच्चों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
चार बच्चे हुए घायल: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रानीपतरा में घने कोहरे के कारण स्कूल बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हुई है. इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए स्थानीय रेफर अस्पताल भेजा गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि "पूर्णिया कटिहार एनएच 131 ए पर सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग की स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी. घने कोहरे के कारण सामने से आ रही एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई."
रॉन्ग साइड से आ रही थी स्कूल बस: दुर्घटना में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि दो बच्चों के कान के पास कांच लग गया है. स्थानीय लोगों और मुफस्सिल थाना की पुलिस की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा गया. लोगों का कहना है कि स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है.