ETV Bharat / state

पूर्णिया में निराश होमगार्ड अभ्यर्थियों में खुशी, साल 2011 की वैकेंसी में अब हो रही बहाली

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 12:15 PM IST

पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होमगार्ड के 170 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साल 2011 में निकाली गई वैकेंसी के लिए 11 साल बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी खुशी है. पढ़िए पूरी खबर....

पूर्णिया में होम गार्ड के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू
पूर्णिया में होम गार्ड के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में लंबे समय से इंतजार कर रहे होमगार्ड के (Recruitment Of Home Guard In Purnea) अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने से उनमें काफी खुशी है. साल 2011 में होमगार्ड के 170 पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी (Home Guard Vacancy In Purnea) के लिए 2022 में बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई. होमगार्ड के 170 पदों के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अभ्यर्थियों ने कहा कि साल 2015 के बाद हम लोग निराश हो चुके थे लेकिन बहाली शुरू होने से काफी खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: BPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इंदिरा गांधी स्टेडियम में होमगार्ड की बहाली : बता दें कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया 12 मार्च तक चलेगी. जिसमें 170 पदों के लिए चयन किया जाएगा. इस बहाली में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा था. बहाली को लेकर होमगार्ड के जिला समादेष्टा अमरेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया पहले से लंबित थी, जिसे पूरे पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है. बहाली प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराया जा रहा है. इसी तरह विशेषकर दौड़ में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए डिजिटल वाच का भी प्रयोग किया जा रहा है. इस बहाली में महिलाओं की भी काफी भागीदारी देखने को मिली है.

2011 में निकाली गई थी वैकेंसी: वहीं, अभ्यार्थियों ने बताया कि साल 2011 में उन्होंने इस पद के लिए अप्लाइ किया था और अब 2022 में प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्र बढ़ने की वजह से दौड़ने में परेशानी हो रही है. वहीं, महिला अभ्यार्थी ने कहा वो बहाली के लिए 2015 तक इंतजार करने के बाद निराश हो चुकी थी. लेकिन जैसे ही बहाली प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी मिली तो वो काफी खुश हुईं.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP





पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में लंबे समय से इंतजार कर रहे होमगार्ड के (Recruitment Of Home Guard In Purnea) अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने से उनमें काफी खुशी है. साल 2011 में होमगार्ड के 170 पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी (Home Guard Vacancy In Purnea) के लिए 2022 में बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई. होमगार्ड के 170 पदों के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अभ्यर्थियों ने कहा कि साल 2015 के बाद हम लोग निराश हो चुके थे लेकिन बहाली शुरू होने से काफी खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: BPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इंदिरा गांधी स्टेडियम में होमगार्ड की बहाली : बता दें कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया 12 मार्च तक चलेगी. जिसमें 170 पदों के लिए चयन किया जाएगा. इस बहाली में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा था. बहाली को लेकर होमगार्ड के जिला समादेष्टा अमरेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया पहले से लंबित थी, जिसे पूरे पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है. बहाली प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराया जा रहा है. इसी तरह विशेषकर दौड़ में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए डिजिटल वाच का भी प्रयोग किया जा रहा है. इस बहाली में महिलाओं की भी काफी भागीदारी देखने को मिली है.

2011 में निकाली गई थी वैकेंसी: वहीं, अभ्यार्थियों ने बताया कि साल 2011 में उन्होंने इस पद के लिए अप्लाइ किया था और अब 2022 में प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्र बढ़ने की वजह से दौड़ने में परेशानी हो रही है. वहीं, महिला अभ्यार्थी ने कहा वो बहाली के लिए 2015 तक इंतजार करने के बाद निराश हो चुकी थी. लेकिन जैसे ही बहाली प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी मिली तो वो काफी खुश हुईं.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.