पूर्णियाः बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स ने स्क्रैप माफियाओं के साथ मिलकर एक ऐसा काम किया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, समस्तीपुर लोको डीजल शेड (Samastipur Loco Diesel Shed) के एक इंजीनियर ने पूर्णिया रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास खड़े एक पुराने स्टीम इंजन को ही (Rail engine sold to mafia in purnea) बेच डाला. बाद में एक सिपाही की शिकायत पर रेलवे पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ेंः 20 साल पहले हुए अपहरण मामले में महिला को 3 साल कैद की सजा, एक अभियुक्त बरी
डीजल शेड इंजीनियर राजीव रंजन झा ( Engineer Rajeev Ranjan Jha ), जिसने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश जारी कर वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना इंजन स्क्रैप माफियाओं के हाथ बेच दिया. मामला उजागर नहीं हो सके, इसके लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक दारोगा को भी इंजीनियर ने इस काम में मिला लिया. वहीं इस मामले की जानकारी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर काम कर रहे कर्मचारी और सहायक स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को दी. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया.
मामला उजागर होने के बाद से फरार चल रहे डीजल शेड इंजीनियर राजीव रंजन झा की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उधर, डीआरएम आलोक अग्रवाल के आदेश पर इंजीनियर और हेल्पर के अलावा डीजल शेड पोस्ट पर तैनात दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
बता दें कि पहले पूर्णिया रेलवे कोर्ट स्टेशन से गुजरने वाली छोटी लाइन पर वाष्प इंजन चलता था. कुछ वर्ष पूर्व स्टेशन का विकास हुआ और छोटी लाइन बड़ी लाइन में तब्दील हो गई, उसी वक्त से एक पुराना वाष्प इंजन रेलवे कोर्ट स्टेशन परिसर के पास रखा हुआ था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP