ETV Bharat / state

पूर्णिया में बोले राहुल गांधी- मैं RSS और नरेंद्र मोदी से नहीं डरता - रैली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्णिया से चुनाव प्रचार की शुरुआत की. आचार संहिता लागू होने के बाद किसी बड़े नेता की बिहार में यह पहली रैली है.

कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 10:16 PM IST

पूर्णिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया की चुनावी रैली में पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंपीएम मोदी से नहीं डरता. पीएम मोदी गरीबों के चौकीदार नहीं है. उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है.

सीमांचल में सेंधमारीकी तैयारी
इस रैली का मुख्य उद्धेश्य सीमांचल में कांग्रेस को जीत दिलाना है. यहां की चार सीटों पर कांग्रेस की कड़ी नजर है. पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीटों पर सेंध मारने की कोशिश होगी. इन पर क्लिन स्वीप करने से महागठबंधन को काफी मजबूती मिल सकती है.

मोदी लहर में भी हुई थी हार
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सीमांचल कीसभी लोकसभा सीटों पर बुरी तरह हारी थी. मोदी लहर यहां बेअसर साबित हुआ था. इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला मकसद सीमांचल से विपक्ष का सुपरा साफ कराना होगा. राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भारी तादादमें लोगरैली में शामिल हुए.

थ्री लेयर होगी सिक्योरिटी

कांग्रेस प्रेसीडेंट के पूर्णिया दौरे को लेकर जिले में सेक्युरिटी भीहाई अलर्ट मोड़ पर थी. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. राहुल गांधीको थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया.

पूर्णिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया की चुनावी रैली में पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंपीएम मोदी से नहीं डरता. पीएम मोदी गरीबों के चौकीदार नहीं है. उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है.

सीमांचल में सेंधमारीकी तैयारी
इस रैली का मुख्य उद्धेश्य सीमांचल में कांग्रेस को जीत दिलाना है. यहां की चार सीटों पर कांग्रेस की कड़ी नजर है. पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीटों पर सेंध मारने की कोशिश होगी. इन पर क्लिन स्वीप करने से महागठबंधन को काफी मजबूती मिल सकती है.

मोदी लहर में भी हुई थी हार
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सीमांचल कीसभी लोकसभा सीटों पर बुरी तरह हारी थी. मोदी लहर यहां बेअसर साबित हुआ था. इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला मकसद सीमांचल से विपक्ष का सुपरा साफ कराना होगा. राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भारी तादादमें लोगरैली में शामिल हुए.

थ्री लेयर होगी सिक्योरिटी

कांग्रेस प्रेसीडेंट के पूर्णिया दौरे को लेकर जिले में सेक्युरिटी भीहाई अलर्ट मोड़ पर थी. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. राहुल गांधीको थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया.

Intro:आकाश कुमार(पूर्णिया)


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय पूर्णिया दौरे पर पहुंचेंगें। हवाई रास्ते से होते हुए चूनापुर हवाईअड्डा से चलकर वे तकरीबन 1 बजे रंगभूमि मैदान पहुंचेंगें। । इस दौरान उनके साथ दिल्ली समेत प्रदेश के कई बड़े नेता मंच साझा करते दिखेंगे। यहां कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी का 1 घण्टें का संबोधन होगा। जहां जनभावना रैली के बहाने उनका मकसद विपक्ष पर निशाने साधते हुए सीमांचल के सभी सीटों पर सेंध मारना होगा। वहीं राहुल की पॉपुलरिटी को देखते हुए तकरीबन 20-30 हजार लोगों के उमड़ने का अनुमान है।




Body:यह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का तय शेड्यूल....

तकरीबन 1 बजे चूनापुर हवाईअड्डा पर कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी के विमान की हवाई लैंडिंग होगी।

यहां से करीब 10 मिनट का हवाई सफर तय कर इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने विशेष हैलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां चंद कदमों की दूरी तय कर वे सीधे रंगभूमि मैदान में बने मुख्य मंच की ओर
प्रस्थान करेंगे।

यहां उनके साथ अहमद पटेल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ,राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह ,वीरेंद्र राठौर , मदन मोहन झा ,कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, कटिहार सांसद तारिक अनवर ,जिला कांग्रेस अध्यक्षा इंदू सिंहा ,एजाज आलम समेत कुल 40 नेता मंच साझा करते दिखेंगें।

मंचासीन उपस्थित नेता एक -एक कर गुलदस्ते व माला पहनाकर स्वागत करते दिखेंगें।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुख्य मंच से करीब 45-1 घण्टें का संबोधन होगा। जहां उनकी कोशिश विपक्ष पर हमले बोलते हुए सीमांचल के सभी चार सीटों मसलन पूर्णिया ,अररिया ,कटिहार व किशनगंज लोकसभा सीटों पर सेंध मारना होगा। गौरतलब हो कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सीमांचल के सभी लोकसभा सीटों पर बुरी तरह हारी थी। मोदी लहर यहां बेअसर साबित हुआ था। संबोधनों के जरिए कांग्रेस प्रेसीडेंट का पहला मकसद एक बार फिर सीमांचल से विपक्ष का सुपरा साफ करना होगा।

वहीं राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए प्रमंडल सहित जिले भर से करीब 20-30 हजार लोगों के उमड़ने का अनुमान है।


वहीं स्टेज की बात करें तो इसकी कैपेसिटी 2 वजनी ट्रक के बराबर रखी गयी है। जो 40 मीटर लंबा व 24 मीटर चौड़ा है। जिसपर 40 कुर्सियां लगी है।


तीन श्रेणियों में बटा होगा दर्शक वर्ग...


दर्शक वर्ग को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहला वर्ग वीवीआईपी श्रेणी का होगा। इसके ठीक समानांतर व मंच के सीध में पड़ने वाले बीच का भाग मीडियाकर्मियों के लिए तय किया गया है। वहीं दर्शक वर्ग की दूसरी व तीसरी श्रेणी आमलोगों के लिए रखी गयी है।


राहुल का सुरक्षा कब्ज बनेगी थ्री लेयर सेक्युरिटी...


कांग्रेस प्रेसीडेंट के पूर्णिया दौरे को लेकर जिले को हाई सेक्युरिटी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। राहुल को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा जाएगा।


Conclusion:
Last Updated : Mar 23, 2019, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.