पूर्णिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया की चुनावी रैली में पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंपीएम मोदी से नहीं डरता. पीएम मोदी गरीबों के चौकीदार नहीं है. उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है.
सीमांचल में सेंधमारीकी तैयारी
इस रैली का मुख्य उद्धेश्य सीमांचल में कांग्रेस को जीत दिलाना है. यहां की चार सीटों पर कांग्रेस की कड़ी नजर है. पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीटों पर सेंध मारने की कोशिश होगी. इन पर क्लिन स्वीप करने से महागठबंधन को काफी मजबूती मिल सकती है.
मोदी लहर में भी हुई थी हार
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सीमांचल कीसभी लोकसभा सीटों पर बुरी तरह हारी थी. मोदी लहर यहां बेअसर साबित हुआ था. इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला मकसद सीमांचल से विपक्ष का सुपरा साफ कराना होगा. राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भारी तादादमें लोगरैली में शामिल हुए.
थ्री लेयर होगी सिक्योरिटी
कांग्रेस प्रेसीडेंट के पूर्णिया दौरे को लेकर जिले में सेक्युरिटी भीहाई अलर्ट मोड़ पर थी. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. राहुल गांधीको थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया.