ETV Bharat / state

डीएम ने किया ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण, कहा- जिले में ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता - पूर्णिया डीएम राहुल कुमार

डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर ने शुक्रवार को पूर्णिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस ऑक्सीजन प्लांट में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल भी दिया गया है. डीएम ने कहा कि कोरोना के मरीजों के साथ-साथ दूसरे मरीजों को भी ऑक्सीजन मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है.

oxygen plant
ऑक्सिजन प्लांट
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:47 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऑक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति के लिए पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर ने शुक्रवार को पूर्णिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस प्लांट से पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. इस प्लांट में 24 घंटे में 350 बड़े और छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें- बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत

ऑक्सीजन प्लांट की रखवाली करेंगे मजिस्ट्रेट
डीएम राहुल कुमार ने कहा "जिले में ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. इस प्लांट से ही सिलेंडर की आपूर्ति सरकारी और निजी अस्पतालों में की जा रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस ऑक्सीजन प्लांट में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल भी दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

ऑक्सीजन की हो रही निर्वाध आपूर्ति
"कोरोना के मरीजों के साथ-साथ दूसरे मरीजों को भी ऑक्सीजन मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है. दूसरे जिलों की मांग को भी समय रहते पूरा किया जा रहा है. स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन प्लांट में किसी भी परिस्थिति में व्यवधान न हो. यहां 24 घंटा काम होता रहे इसके लिए बिजली विभाग को भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं."- राहुल कुमार, डीएम, पूर्णिया

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियों की कीमत

पूर्णिया: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऑक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति के लिए पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर ने शुक्रवार को पूर्णिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस प्लांट से पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. इस प्लांट में 24 घंटे में 350 बड़े और छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें- बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत

ऑक्सीजन प्लांट की रखवाली करेंगे मजिस्ट्रेट
डीएम राहुल कुमार ने कहा "जिले में ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. इस प्लांट से ही सिलेंडर की आपूर्ति सरकारी और निजी अस्पतालों में की जा रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस ऑक्सीजन प्लांट में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल भी दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

ऑक्सीजन की हो रही निर्वाध आपूर्ति
"कोरोना के मरीजों के साथ-साथ दूसरे मरीजों को भी ऑक्सीजन मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है. दूसरे जिलों की मांग को भी समय रहते पूरा किया जा रहा है. स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन प्लांट में किसी भी परिस्थिति में व्यवधान न हो. यहां 24 घंटा काम होता रहे इसके लिए बिजली विभाग को भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं."- राहुल कुमार, डीएम, पूर्णिया

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियों की कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.