पूर्णिया: कोरोना वायरस को लेकर देश अलर्ट मोड पर है. वहीं, सीमावर्ती नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी देशों से कोरोना के खतरों को देखते हुए सदर अस्पताल में कोरोना वायरस वार्ड की व्यवस्था की गई है. शनिवार को व्यवस्था का जायजा लेने सदर विधायक विजय खेमका कोरोना वायरस वार्ड पंहुचे. जहां, कोरोना वायरस ट्रीटमेंट से जुड़े अस्पताल प्रबंधन की तैयारियों से अवगत होने के साथ ही सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया.
सदर अस्पताल पहुंचे विधायक विजय खेमका ने व्यवस्थाओं का बारी-बारी से जायजा लिया. इस दौरान सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद मौजूद रहे. डॉक्टरों से 5 बेड वाले कोरोना वायरस वार्ड की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे होने के अस्पताल को चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान तैयारी देख सदर विधायक संतुष्ट दिखे.
5 बेड वाला वार्ड का निर्माण
सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और बांग्लादेश हैं. इस वजह से कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन तौर पर 5 बेड वाला कोरोना वायरस वार्ड का निर्माण किया गया है. आपात स्थिति के उपकरणों की व्यवस्था और डॉक्टरों की टीम को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
अलर्ट पर मेडिकल टीम
वहीं, सीएस मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल कोरोना वायरस से निबटने के लिए पूरे तरह से तैयार है. किसी भी परिस्थिति में कोरोना वायरस के मरीज डिटेक्ट किए जाते हैं तो उन्हें लाने के लिए एक विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के लिए जरुरी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, डॉक्टरों की एक टीम भी कोरोना वायरस को लेकर गठित की गई है.