पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के लालच में अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला (Parents were attacked with an axe for land) किया. हमले में मां और पिता को गंभीर चोटें आई हैं. मामला सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी गांव का है. बेटे के हमले में पिता के कमर की हड्डी टूट गई है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़ा बेटा घर से फरार हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मां की स्थिति नाजुक है. डॉक्टरों ने उसे सिलिगुड़ी रेफर किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत
बताया जा रहा है कि जिमीन के लालच में कलयुगी बेटे ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की जानकारी देते हुए छोटे बेटे मनोज ने बताया कि बड़ा भाई बराबर शराब के नशे में माता पिता के साथ जमीन के लिए मारपीट करता था. वह कल भी देर रात शराब के नशे में घर आया और मारपीट करने लगा. हाथ में कुल्हाड़ी आ गई तो उसने मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बीच बचाव में पिता पहुंचे तो उनपर भी उसने हमला बोल दिया. पिताजी गिर पड़े और कमर में चोट लग गई. उनके कमर की हड्डी टूट गई.
'कल रात मेरा भाई शराब के नशे में घर आया. जमीन विवाद में मां-पिता जी से झगड़ने लगा. उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया. बीच बचाव में पिताजी आए तो उसने उनपर भी हमला कर दिया. उनकी कमर की हड्डी टूट गई है. मां को सिलिगुड़ी रेफर किया गया है. मेरा भाई वारदात के बाद से ही फरार है'.- मनोज दास, छोटा बेटा
'जिगर के टुकड़े' ने 'जमीन के टुकड़े' लिए मां-पिता पर वार करने में देरी नहीं की. कभी कभी लोगों को जमीन के टुकड़े, खून के रिश्ते से भी बड़े दिखने लगते हैं. फिलहाल दोनों की हालत नाजुक हैं. इस मामले में अभी किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की है. आरोपी बड़ा बेटा घर छोड़कर फरार है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP