ETV Bharat / state

पुरैनिया महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, फिल्म फेस्टिवल से होगा का आगाज - जिला स्थापना दिवस समारोह

पूर्णिया के 250 साल पूरे होने पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर मेघ धनुष रॉक बैंड की ओर इंडियन फ्यूजन की प्रस्तुति दी जाएगी.

पुरैनिया महोत्सव की तैयारियां
पुरैनिया महोत्सव की तैयारियां
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:02 PM IST

पूर्णिया: 14 फरवरी पूर्णिया अपना 250 साल पूरा कर रहा है. लिहाजा आगामी 14 और 15 फरवरी को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जा रहे पुरैनिया महोत्सव को लेकर तैयारियों का दौर जोरों पर है. महोत्सव का रंग प्रशासनिक भर न रहकर त्यौहारिक हो. साथ ही इसे यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक महकमे से लेकर युवा कलाकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. सभी अपने-अपने स्तर से बेहतर तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, गुरुवार को फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के साथ ही पुरैनिया महोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी.

जोरों पर महोत्सव को महापर्व बनाने की तैयारी
दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को महापर्व का रूप देने के लिए सरकारी दफ्तरों से लेकर कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सरकारी विभागों की रंगाई-पुताई से लेकर साज-सज्जा का काम अंतिम दौर में है. स्थापना दिवस समारोह के दौरान जिले का चप्पा-चप्पा त्योहारों के रंग में रंगा नजर आ रहा है. शहर के कोने-कोने को बैनर और होर्डिंग से सजा दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महोत्सव से जुड़ने का संदेश
स्थापना दिवस समारोह में हर आम से लेकर खास तक की भागीदारी हो इसके लिए जिला प्रशासन ने लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की है. साथ ही सभी जगहों को साफ- सुथरा रखने के लिए भी कहा गया है. वहीं, परफॉर्मरों की टीम एक्टिंग और डांस के जरिए लोगों से जिला स्थापना दिवस समारोह में जुड़ने की अपील कर रहे हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ये परफॉर्मर अपने परफॉर्मेंस का जलवा बिखेर रहे हैं.

purnea
एक्टिंग और डांस के जरिए लोगों को जागरूक करते कलाकार

फिल्म फेस्टिवल से होगी शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत पूर्णिया में पहली बार आयोजित हो रहे फिल्म फेस्टिवल से होगी. 13 फरवरी को आयोजित फिल्म फेस्टिवल के दौरान जिले के रूपवानी सिनेमा हॉल में दंगल और पंचलैट फिल्म दिखाई जाएगी. वहीं, 14 फरवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय पुरैनिया महोत्सव की शुरुआत स्मृति यात्रा से होगी. जिसे जिले के पहले सिविल सर्जन डॉ. पिकाची की याद में आयोजित किया गया है. स्मृति यात्रा सुबह 8 बजे कला भवन से निकाली जाएगी. जो तय रूट के तहत सिविल सर्जन कोठी जाकर खत्म होगी.

purnea
फिल्म फेस्टिवल से पुरैनिया महोत्सव की शुरुआत

समारोह की समा बांधेंगे मशहूर सिंगर तोची रैना
समारोह की एक शाम मशहूर सिंगर तोची रैना और उनकी सुरमयी आवाज के नाम होगी. इस दौरान तोची एक से बढ़कर गीतों पर सुरों की सरगम बिखेरते नजर आएंगे. वहीं, इस दौरान समारोह स्थल से जिले की संस्कृति को दर्शाती कई दूसरी प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. समारोह के मौके पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसके लिए 14 फरवरी को महिला हॉकी मैच कन्या उच्च विद्यालय में कराया जाएगा. तो वहीं 15 फरवरी को पुरुषों का फुटबॉल मैच जिला स्कूल मैदान में कराया जाएगा.

purnea
पुरैनिया महोत्सव की तैयारियां

पूर्णिया: 14 फरवरी पूर्णिया अपना 250 साल पूरा कर रहा है. लिहाजा आगामी 14 और 15 फरवरी को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जा रहे पुरैनिया महोत्सव को लेकर तैयारियों का दौर जोरों पर है. महोत्सव का रंग प्रशासनिक भर न रहकर त्यौहारिक हो. साथ ही इसे यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक महकमे से लेकर युवा कलाकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. सभी अपने-अपने स्तर से बेहतर तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, गुरुवार को फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के साथ ही पुरैनिया महोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी.

जोरों पर महोत्सव को महापर्व बनाने की तैयारी
दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को महापर्व का रूप देने के लिए सरकारी दफ्तरों से लेकर कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सरकारी विभागों की रंगाई-पुताई से लेकर साज-सज्जा का काम अंतिम दौर में है. स्थापना दिवस समारोह के दौरान जिले का चप्पा-चप्पा त्योहारों के रंग में रंगा नजर आ रहा है. शहर के कोने-कोने को बैनर और होर्डिंग से सजा दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महोत्सव से जुड़ने का संदेश
स्थापना दिवस समारोह में हर आम से लेकर खास तक की भागीदारी हो इसके लिए जिला प्रशासन ने लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की है. साथ ही सभी जगहों को साफ- सुथरा रखने के लिए भी कहा गया है. वहीं, परफॉर्मरों की टीम एक्टिंग और डांस के जरिए लोगों से जिला स्थापना दिवस समारोह में जुड़ने की अपील कर रहे हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ये परफॉर्मर अपने परफॉर्मेंस का जलवा बिखेर रहे हैं.

purnea
एक्टिंग और डांस के जरिए लोगों को जागरूक करते कलाकार

फिल्म फेस्टिवल से होगी शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत पूर्णिया में पहली बार आयोजित हो रहे फिल्म फेस्टिवल से होगी. 13 फरवरी को आयोजित फिल्म फेस्टिवल के दौरान जिले के रूपवानी सिनेमा हॉल में दंगल और पंचलैट फिल्म दिखाई जाएगी. वहीं, 14 फरवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय पुरैनिया महोत्सव की शुरुआत स्मृति यात्रा से होगी. जिसे जिले के पहले सिविल सर्जन डॉ. पिकाची की याद में आयोजित किया गया है. स्मृति यात्रा सुबह 8 बजे कला भवन से निकाली जाएगी. जो तय रूट के तहत सिविल सर्जन कोठी जाकर खत्म होगी.

purnea
फिल्म फेस्टिवल से पुरैनिया महोत्सव की शुरुआत

समारोह की समा बांधेंगे मशहूर सिंगर तोची रैना
समारोह की एक शाम मशहूर सिंगर तोची रैना और उनकी सुरमयी आवाज के नाम होगी. इस दौरान तोची एक से बढ़कर गीतों पर सुरों की सरगम बिखेरते नजर आएंगे. वहीं, इस दौरान समारोह स्थल से जिले की संस्कृति को दर्शाती कई दूसरी प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. समारोह के मौके पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसके लिए 14 फरवरी को महिला हॉकी मैच कन्या उच्च विद्यालय में कराया जाएगा. तो वहीं 15 फरवरी को पुरुषों का फुटबॉल मैच जिला स्कूल मैदान में कराया जाएगा.

purnea
पुरैनिया महोत्सव की तैयारियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.