ETV Bharat / state

पूर्णिया: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए कई गंभीर आरोप - hospital administration negligence

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने घंटों हंगामा करते हुए मरीज की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्स को दोषी ठहराया.

अस्पताल
अस्पताल
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:56 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई. जहां इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई. जिससे नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों की मानें तो ड्यूटी पर तैनात नर्स पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फिल्म देख रही थी. तभी मरीज की हालत बिगड़ गई. मामला बढ़ता देख स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.

मृतक की पहचान शेख गुलाब हुसैन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह सिटी स्थित नाका चौक निवासी था. जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय गुलाब हुसैन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी थे. रविवार सुबह खून की कमी के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

purnea
परिजनों ने लगाए अस्पताल प्रशासन पर आरोप

परिजनों का नर्स पर गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि मरीज को खून की कमी हुई थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई बार बोलने के बाद भी आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सों ने गंभीरता नहीं दिखाई. वे मोबाइल पर व्यस्त रहीं. इस वजह से मरीज की जान चली गई.

सांस लेने में हुई परेशानी
नाराज परिजनों ने नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को सांस की समस्या होने लगी. लेकिन किसी स्टाफ ने मदद नहीं की. ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया नहीं कराया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

अस्पताल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
वहीं, पूरे मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मी ने कहा कि मरीज के परिजनों की ओर से ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी. फिलहाल, प्रशासन इस मामले पर आगे कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहा है.

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई. जहां इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई. जिससे नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों की मानें तो ड्यूटी पर तैनात नर्स पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फिल्म देख रही थी. तभी मरीज की हालत बिगड़ गई. मामला बढ़ता देख स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.

मृतक की पहचान शेख गुलाब हुसैन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह सिटी स्थित नाका चौक निवासी था. जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय गुलाब हुसैन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी थे. रविवार सुबह खून की कमी के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

purnea
परिजनों ने लगाए अस्पताल प्रशासन पर आरोप

परिजनों का नर्स पर गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि मरीज को खून की कमी हुई थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई बार बोलने के बाद भी आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सों ने गंभीरता नहीं दिखाई. वे मोबाइल पर व्यस्त रहीं. इस वजह से मरीज की जान चली गई.

सांस लेने में हुई परेशानी
नाराज परिजनों ने नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को सांस की समस्या होने लगी. लेकिन किसी स्टाफ ने मदद नहीं की. ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया नहीं कराया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

अस्पताल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
वहीं, पूरे मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मी ने कहा कि मरीज के परिजनों की ओर से ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी. फिलहाल, प्रशासन इस मामले पर आगे कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.