ETV Bharat / state

मरीज को थी गैस की समस्या, कर दिया हार्ट का ऑपरेशन, हुई मौत - डॉक्टर

डॉक्टर की लापरवाही से 70 साल की महीला की मौत हो गई.पैसे ऐंठने के चक्कर में गैस की बीमारी को हृदय रोग बताकर मरीज को कियी था एडमिट.

मृतक के परिजन
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 8:12 PM IST

पूर्णिया: जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पैसे ऐंठने के चक्कर में गैस की बीमारी को हृदय रोग बताकर मरीज को एडमिट करा लिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज दूसरे अस्पताल के आईसीयू में करवाया. सिलीगुड़ी से किराये के डॉक्टर भी बुलाए गए. यहीं नहीं रातों-रात पटना से भाड़े की मशीन भी मंगवाई गई. लेकिन इन सबके बावजूद मरीज की मौत हो गई.

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत
undefined

मरीज को थी गैस की समस्या कर दिया हार्ट का ऑपेरशन
पूरा मामला अमौर प्रखंड के बलुआ गांव का है. मृतका का नाम जाहिदा खातून बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों की मानें तो 8 फरवरी को जाहिदा को अचानक पेट में दर्द उठा. इसके बाद उसे दलाल के कहने पर लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि हर्ट की समस्या है. जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाना उचित समझा. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि 2 लाख का खर्च आ जाएगा. पूरी सुविधा यहीं पर मुहैया हो जाएगी.

दूसरे की आईसीयू किराये के डॉक्टर से करा रहा था इलाज
2 लाख रुपया लेने के बाद डॉक्टर ने सिलिगुड़ी से हृदय रोग विशेषज्ञ को बुलाया. यही नहीं पटना से भाड़े पर मशीन भी मंगवाया. परिजनों का कहना था कि इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही जाहिदा की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी.

undefined

परिजनों और नर्स द्वारा काफी कोशिश के बावजूद डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया और जाहिदा की मौत हो गयी. आरोपी डॉक्टर और निजी क्लिनिक में मौजूद सभी नर्स क्लीनिक से मौका देखकर फरार हो गए. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.

पूर्णिया: जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पैसे ऐंठने के चक्कर में गैस की बीमारी को हृदय रोग बताकर मरीज को एडमिट करा लिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज दूसरे अस्पताल के आईसीयू में करवाया. सिलीगुड़ी से किराये के डॉक्टर भी बुलाए गए. यहीं नहीं रातों-रात पटना से भाड़े की मशीन भी मंगवाई गई. लेकिन इन सबके बावजूद मरीज की मौत हो गई.

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत
undefined

मरीज को थी गैस की समस्या कर दिया हार्ट का ऑपेरशन
पूरा मामला अमौर प्रखंड के बलुआ गांव का है. मृतका का नाम जाहिदा खातून बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों की मानें तो 8 फरवरी को जाहिदा को अचानक पेट में दर्द उठा. इसके बाद उसे दलाल के कहने पर लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि हर्ट की समस्या है. जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाना उचित समझा. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि 2 लाख का खर्च आ जाएगा. पूरी सुविधा यहीं पर मुहैया हो जाएगी.

दूसरे की आईसीयू किराये के डॉक्टर से करा रहा था इलाज
2 लाख रुपया लेने के बाद डॉक्टर ने सिलिगुड़ी से हृदय रोग विशेषज्ञ को बुलाया. यही नहीं पटना से भाड़े पर मशीन भी मंगवाया. परिजनों का कहना था कि इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही जाहिदा की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी.

undefined

परिजनों और नर्स द्वारा काफी कोशिश के बावजूद डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पाया और जाहिदा की मौत हो गयी. आरोपी डॉक्टर और निजी क्लिनिक में मौजूद सभी नर्स क्लीनिक से मौका देखकर फरार हो गए. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.

Intro:

आकाश कुमार(पूर्णिया)

मेडिकल हब के नाम से मशहूर जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक से एक डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पैसे ऐंठने के चक्कर में गैस की बीमारी को हृदय रोग बताकर उसे एडमिट करा लिया। हैरत की बात रही। कि मरीज का इलाज दूसरे अस्पताल के आईसीयू, सिलीगुड़ी से बुलाये गए किराये के डॉक्टर व रातों-रात पटना से मंगवाए गए भाड़े की मशीन से हो रहा था। लापरवाही का नतीजा रहा एक 70 वर्षीय मरीज की जान चली गयी।




Body:थी गैस की समस्या कर दिया हार्ट का ऑपेरशन...



दरअसल मृतक का नाम जाहिदा खातून बताया जा रहा है। जो अमौर प्रखंड के बलुआ गांव का रहने वाला है। मृतक के परिजनों की मानें तो बीते 8 तारीख को 70 वर्षीय जाहिदा को अचानक उठे दर्द के बाद एक कथित मेडिकल दलाल के कहने पर लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। परिजनों की मानें तो इन्हें गैस का दर्द था। मगर इस बार थोड़ा ज्यादा था। लिहाजा तब इन्हें कुछ समझ नहीं आया। इनकी मानें तो एक दिनों तक रखने के बाद डॉक्टर ने हृदय से जुड़े रोग होने की बात कही । जिसके बाद परिजनों ने इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाना चाहा। मगर डॉक्टर ने तमाम तरह की बातें बता करीब 2 लाख की मेडिकल खर्च बताई। यहीं पटना जैसी सुविधा देने का हवाला देने की बात कही।



दूसरे की आईसीयू किराये के डॉक्टर से करा रहा था इलाज...



तय की गई 2 लाख की मोटी रकम जमा लेने के बाद आरोपी डॉक्टर ने पेशेंट का इलाज हृदय रोग से जुड़ा प्रख्यात डॉक्टर सिलीगुड़ी से एक डॉक्टर व हृदय रोग से जुड़ी मशीन पटना से मंगवाया गया। किसी दूसरे अस्पताल के आईसीयू में इनका इलाज शुरू हुआ। जिसके बाद आपरेशन थियेटर से निकलकर डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को आपरेशन सफल होने की बात कहते हुए खुशी जताई।


मौत की खबर सुनते ही डॉक्टर -नर्स फरार...


हालांकि ऑपेरशन के कुछ घंटे बाद देर रात जाहिदा की हालत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद परिजन व नर्स ने मिलकर डॉक्टर को कॉल लगाना शुरू किया। कुछ ही देर बाद मरीज की मौत हो गयी। जिसके बाद कथित आरोपी डॉक्टर व निजी क्लिनिक में मौजूद सभी नर्स क्लीनिक से मौका देख रफूचक्कर हो गए। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है । अपने को खोने के दर्द से आग बबूला परिजनों को शांत करने में जुट गई है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.