पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मामूली विवाद में रिमझिम पैथोलॉजी के संचालक की उसी के एक कर्मचारी ने दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम मो. इरशाद बताया जा रहा है, जो जिले के साहिबगंज के भुरकुंडा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
पढ़े: 'प्रधानमंत्री को तेजस्वी मानते हैं अपना आदर्श, तो अब लगवा लें कोरोना का टीका'
दोनों के बीच हुआ था मामूली विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भवानीपुर में रिमझिम पैथोलॉजी का संचालन करता था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप पैथोलॉजी में काम करने वाले डॉक्टर हर्ष सिंह पर लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे हर्ष सिंह मो० इरशाद की पैथोलॉजी में आया और दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद हर्ष सिंह ने मो० इरशाद के पेट में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
इलाज के दौरान संचालक ने दम तोड़ा
आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया, यहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.