पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सामने आई चर्चित निर्भया (Purnea Nirbhaya Case) जैसे मामले को लेकर लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों के साथ जो दुष्कर्म करेगा उसे मारने वाले को मेरी तरफ से दो लाख का इनाम दिया जाएगा. पप्पू यादव ने कहा है कि चलती बस में जिस प्रकार युवती से गैंगरेप की कोशिश की गई. यह निंदनीय है. जिन दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वे माफी के काबिल नहीं हैं. इसकी सजा मौत है और जो शख्स उन दरिंदों को मरेगा उसे वे दो लाख का इनाम देंगे.
ये भी पढ़ेंः Nirbhaya Incident in Purnea: बिहार में 'दिल्ली निर्भया कांड' जैसी वारदात, आबरू बचाने के लिए चलती बस से कूदी महिला
दार्जलिंग की एक युवती के साथ हुई थी रेप की कोशिशः गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को चलती बस में एक महिला टीचर से रेप की कोशिश का मामला सामने आया था. दार्जिलिंग की रहने वाली युवती के साथ कुछ मनचलों ने चलती बस में रेप की कोशिश की थी. बस वैशाली से सिलीगुड़ी आ रही थी. महिला टीचर ने खुद को मनचलों से बचाने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी थी. इसके बाद गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
"अगर किसी आम आदमी की बेटी या पत्नी बस या ट्रेन में जा रही हो और लोगों के बीच उसके साथ दुष्कर्म कर ले, तो क्या ऐसे दरिंदे को जीने का हक नहीं है.. ऐसे लोगों को या तो फांसी दे या फिर गोली मार दे. ऐसे लोगों को जो बिहार की बेटी के साथ ऐसी हरकत किया उसे जो कोई मारेगा पप्पू यादव उसे दो लाख का इनाम देगा" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
दरिंदों को जीने का हक नहींः इसी मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि अगर कोई शेर, कोई हाथी, कोई कुत्ता पागल हो जाता है तो उसे मार दिया जाता है. अगर किसी आम आदमी की बेटी या पत्नी बस या ट्रेन में जा रही हो और लोगों के बीच उसके साथ दुष्कर्म कर ले, तो क्या ऐसे दरिंदे को जीने का हक नहीं है. बरहरा में भी एक घटना घटी थी एक शख्स ने पहले एक बेटी के साथ दुष्कर्म कर मार दिया था और फिर उसने दूसरी बेटी के साथ भी गंदी हरकत करने की कोशिश की. ऐसे लोगों का क्या क्या जाए. क्या उसे जीने का हक है.
हिस्सा मांगने वाले नेता नहींः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ये बयान जिले के गढ़बनैली खेल मैदान में आयोजित अमर आनंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान दिया. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में हिस्सेदारी मांगने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जो बात कर रहे हैं वह अनैतिक है. राजीनीति में कोई सौदा या हिस्सा नहीं होता, जो हिस्सेदारी मांगे वह जननेता नहीं है.