ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की फोर विजन पेंटिंग बनाकर राजीव ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

राजीव की नजर अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. राजीव ने अपनी पेंटिंग के बारे में दावा किया कि यह सबसे कम समय में तैयार की गई अब तक की सर्वाधिक विशाल फोर विजन पेंटिंग है.

purnea
purnea
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:43 AM IST

पूर्णियाः बिहार से हर क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने आती रहती हैं. जो समय-समय पर कई खिताब अपने नाम करते हैं. ऐसे ही जिले के एक्रिलिक पेंटर राजीव राज ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पेंटिंग को अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले राजीव को ये 3 बड़े रिकॉर्ड बगैर किसी ब्रेक के 30 घंटे में 1406 स्क्वायर फीट की विशाल एक्रीलिक पेंटिंग के लिए मिला है.

फोर विजन पेंटिंग
पेंटर राजीव राज ने 4 मंजिले इमारत के बराबर बनाए गए एक्रिलिक पेंटिंग को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया था. यह पेंटिंग 37.5 फिट लंबी व इतने ही लेंथ के 225 कैनवासों पर उकेरी गई है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशालकाय एक्रिलिक पेंटिंग को चित्रकार राजीव राज ने 'फोर विजन पेंटिंग' का नाम दिया है.

देखें रिपोर्ट

पेंटिंग की विशेषताएं
राजीव की अनूठी फोर विजन पेंटिंग की विशेषताओं पर गौर करें तो करीब से देखने पर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नजर आते हैं. वहीं दूर से देखने पर यह लहराता भारतीय तिरंगा दिखाई देता है. पेंटिंग की तीसरी बड़ी खूबसूरती ये है कि इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की 85 तस्वीरें दिखाई देती हैं. इसका चौथा अट्रैक्शन पॉइंट प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोट में उकेरी गई उनकी स्वयं रचित 42 कविताएं हैं.

30 घंटे में रचा इतिहास
साल 2018 में 12 दिसंबर को मरंगा स्थित विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल ग्राउंड में राजीव ने अटल बिहारी वाजपेयी की एक्रिलिक पेंटिंग बनानी शुरू की थी. उन्होंने बिना रूके 30 घंटे की कड़ी मेहनत से 4 मंजिले इमारत के बराबर पेंटिंग बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. लिम्का की लाइव कैमरे के साथ डॉ सतीश चंद्र झा व उनकी टीम को निगरानी के लिए लगाया गया था.

purnea
अटल बिहारी बाजपेयी की पेंटिंग

तिरंगे के तीन रंगों का इस्तेमाल
राजीव ने अपनी पेंटिंग को महज एक पेंट ब्रश से पूरा कर दिखाया था. पेंटिंग में राजीव ने भारतीय तिरंगे के महज तीन रंगों का ही इस्तेमाल किया गया है. चित्रकार ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्हें ये रिकॉर्ड साल 2020 और 2021 के लिए दिए जाएंगे.

purnea
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

एक्रिलिक पेंटिंग के पूर्व रिकॉर्ड
एक्रिलिक पेंटिंग का यह रिकॉर्ड इससे पहले हैदराबाद की पीएचडी स्कॉलर डॉ. स्नेहलता प्रसाद के नाम था. उन्होंने 19 घंटे में 64 फिट कैनवास पर तैयार किया था. वहीं लिम्का की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक्रिलिक पेंटिंग से जुड़ा एक अन्य रिकॉर्ड 3 से 4 दिनों में 896 स्क्वायर फीट कैनवास पर तैयार किया गया था.

purnea
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का संदेश

परिवारवालों को राजीव की उपलब्धि पर नाज
चित्रकारी में समूचे विश्व की नजरें रेणु की साहित्यिक भूमि पूर्णिया पर आ टिकी हैं. इसी के साथ साहित्य के बाद चित्रकारी में पूर्णिया का पताका विश्व में लहराता नजर आ रहा है. इस उपलब्धि ने राजीव के परिवार के साथ उनके जिले के लोगों की चेहरे की चमक बढ़ा दी है.

गिनीज है राजीव का अगला टारगेट
44 वर्षीय पेंटर राजीव राज ने बताया कि उनका आदर्श उनके माता पिता हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नजर अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. राजीव ने अपनी पेंटिंग के बारे में दावा किया कि यह सबसे कम समय में तैयार की गई अब तक कि सर्वाधिक विशाल फोर विजन पेंटिंग हैं.

purnea
अपने परिवार के साथ राजीव

यंग टैलेंट के लिए खोलेंगे पेंटिंग स्कूल
राजीव स्विट्जरलैंड व जापान जैसे देशों में अपनी पेंटिंग का लोहा मनवा चुके हैं. वे पहली बार लाइम लाइट में तब आए जब उनकी कोसी सीरीज को बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में सराहा गया था. राजीव पेंटिंग के क्षेत्र में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स को एक नया प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं. जिसके लिए वे जल्द ही एक पेंटिंग स्कूल की शुरुआत करेंगे. जहां पेंटिंग में करियर बनाने की हसरत रखने वाले स्टूडेंट्स को एक नया मंच दिया जाएगा.

पूर्णियाः बिहार से हर क्षेत्र में प्रतिभाएं सामने आती रहती हैं. जो समय-समय पर कई खिताब अपने नाम करते हैं. ऐसे ही जिले के एक्रिलिक पेंटर राजीव राज ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पेंटिंग को अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले राजीव को ये 3 बड़े रिकॉर्ड बगैर किसी ब्रेक के 30 घंटे में 1406 स्क्वायर फीट की विशाल एक्रीलिक पेंटिंग के लिए मिला है.

फोर विजन पेंटिंग
पेंटर राजीव राज ने 4 मंजिले इमारत के बराबर बनाए गए एक्रिलिक पेंटिंग को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया था. यह पेंटिंग 37.5 फिट लंबी व इतने ही लेंथ के 225 कैनवासों पर उकेरी गई है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशालकाय एक्रिलिक पेंटिंग को चित्रकार राजीव राज ने 'फोर विजन पेंटिंग' का नाम दिया है.

देखें रिपोर्ट

पेंटिंग की विशेषताएं
राजीव की अनूठी फोर विजन पेंटिंग की विशेषताओं पर गौर करें तो करीब से देखने पर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नजर आते हैं. वहीं दूर से देखने पर यह लहराता भारतीय तिरंगा दिखाई देता है. पेंटिंग की तीसरी बड़ी खूबसूरती ये है कि इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की 85 तस्वीरें दिखाई देती हैं. इसका चौथा अट्रैक्शन पॉइंट प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोट में उकेरी गई उनकी स्वयं रचित 42 कविताएं हैं.

30 घंटे में रचा इतिहास
साल 2018 में 12 दिसंबर को मरंगा स्थित विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल ग्राउंड में राजीव ने अटल बिहारी वाजपेयी की एक्रिलिक पेंटिंग बनानी शुरू की थी. उन्होंने बिना रूके 30 घंटे की कड़ी मेहनत से 4 मंजिले इमारत के बराबर पेंटिंग बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. लिम्का की लाइव कैमरे के साथ डॉ सतीश चंद्र झा व उनकी टीम को निगरानी के लिए लगाया गया था.

purnea
अटल बिहारी बाजपेयी की पेंटिंग

तिरंगे के तीन रंगों का इस्तेमाल
राजीव ने अपनी पेंटिंग को महज एक पेंट ब्रश से पूरा कर दिखाया था. पेंटिंग में राजीव ने भारतीय तिरंगे के महज तीन रंगों का ही इस्तेमाल किया गया है. चित्रकार ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्हें ये रिकॉर्ड साल 2020 और 2021 के लिए दिए जाएंगे.

purnea
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

एक्रिलिक पेंटिंग के पूर्व रिकॉर्ड
एक्रिलिक पेंटिंग का यह रिकॉर्ड इससे पहले हैदराबाद की पीएचडी स्कॉलर डॉ. स्नेहलता प्रसाद के नाम था. उन्होंने 19 घंटे में 64 फिट कैनवास पर तैयार किया था. वहीं लिम्का की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक्रिलिक पेंटिंग से जुड़ा एक अन्य रिकॉर्ड 3 से 4 दिनों में 896 स्क्वायर फीट कैनवास पर तैयार किया गया था.

purnea
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का संदेश

परिवारवालों को राजीव की उपलब्धि पर नाज
चित्रकारी में समूचे विश्व की नजरें रेणु की साहित्यिक भूमि पूर्णिया पर आ टिकी हैं. इसी के साथ साहित्य के बाद चित्रकारी में पूर्णिया का पताका विश्व में लहराता नजर आ रहा है. इस उपलब्धि ने राजीव के परिवार के साथ उनके जिले के लोगों की चेहरे की चमक बढ़ा दी है.

गिनीज है राजीव का अगला टारगेट
44 वर्षीय पेंटर राजीव राज ने बताया कि उनका आदर्श उनके माता पिता हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नजर अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. राजीव ने अपनी पेंटिंग के बारे में दावा किया कि यह सबसे कम समय में तैयार की गई अब तक कि सर्वाधिक विशाल फोर विजन पेंटिंग हैं.

purnea
अपने परिवार के साथ राजीव

यंग टैलेंट के लिए खोलेंगे पेंटिंग स्कूल
राजीव स्विट्जरलैंड व जापान जैसे देशों में अपनी पेंटिंग का लोहा मनवा चुके हैं. वे पहली बार लाइम लाइट में तब आए जब उनकी कोसी सीरीज को बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में सराहा गया था. राजीव पेंटिंग के क्षेत्र में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स को एक नया प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं. जिसके लिए वे जल्द ही एक पेंटिंग स्कूल की शुरुआत करेंगे. जहां पेंटिंग में करियर बनाने की हसरत रखने वाले स्टूडेंट्स को एक नया मंच दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.