पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. परिजनों ने गांव के दो लोगों पर कत्ल का इल्जाम लगाया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. घटना जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के बेला प्रसादी गांव की है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप
मृतक जहांगीर के बड़े भाई मो. इरशाद ने बताया कि वह दोनों भाई अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी समय गांव के ही कौशल और मुरसलीन अपने कुछ साथियों के साथ वहां आ धमके. आते ही दोनों ने हम पर गोली चला दी.
इरशाद की मानें तो वह इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया, लेकिन एक गोली उसके भाई जहांगीर को लग गई. गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में हमलोग इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: सगी बहन और भतीजे को कुदाल से काटकर मार डाला, रोकने की कोशिश में कई घायल
इरशाद ने बताया कि 6 कट्ठा जमीन के लिए कौशल से कई वर्षों से हमारा विवाद चल रहा था. उसी के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जहां मृत जहांगीर के परिजन द्वारा कौशल और मुरसलीन के साथ-साथ अन्य 3 लोगों को इस हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद सभी आरोपी गांव से फरार है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस की गिरफ्त में कोई भी अभियुक्त नहीं आया है.