औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के समीप एनएच-139 पर ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर (Road Accident ) में कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गयी. वहीं इसी हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : मजदूरी कर घर लौट रहे दो युवकों को हाइवा ने रौंदा, एक की मौत
भरथौली गांव के पास हुई टक्कर
हादसे में ट्रक ड्राइवर धवलजीत सिंह ने बताया कि वह अपने खलासी के साथ कोलकाता से बैटरी लेकर पटना के लिए चला था लेकिन जैसे ही वह भरथौली गांव पहुंचा पटना की तरफ से खाली आ रही कंटेनर ने अचानक सामने से टक्कर मार दी. जिस वजह से ये हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें: Aurangabad road accident: कार और बाइक की टक्कर, 6 लोग घायल
मृत ड्राइवर छत्तीसगढ़ का निवासी
टक्कर की सूचना पर मौके पर पहुंची जम्होर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृत कंटेनर चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. मृत हुए कंटेनर चालक की पहचान तुषार निषाद छत्तीसगढ़ निवासी के रुप में की गई है. फिलहाल जम्होर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.