पूर्णिया: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी टोला के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय अब्बास अली ने बताया कि सुबह के समय काफी घना कोहरा था. जिस वजह से कुछ दिखाई नही दे रहा था. इस दौरान कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद स्थनीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इघर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में वारदात स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर क्षेत्र के दारोगा अभिजीत मंडल ने बाताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हादसे के बाद चालक फरार हो गया था. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जांच के बाद दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.