पूर्णिया: जिले के रुपौली प्रखंड में मतदान और पोषण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों से सही पोषण और अनिवार्य मतदान की अपील की गई.
पोषण-मतदान पर जागरुकता अभियान
रुपौली प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रेखा देवी बीडीओ परशुराम सिंह, सीडीपीओ रंजना वर्मा, कॉर्डिनेटर निधि प्रिया शामिल हुए.
रंगोली के माध्यम से जागरुकता
इस दौरान आकर्षक रंगोली एवं मतदाता को जागरूक करने के लिए ईवीएम मशीन का प्रारूप बना कर दिखाया गया. वहीं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी अपील गई गई.