ETV Bharat / state

बिहार के लाल का कमाल: 7 साल के नलीनाक्ष का यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में सलेक्शन - भागलपुर की खबर

7 साल के नलीनाक्ष का चयन यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप (US Kids Golf Championship) के लिए हुआ है. इनके सलेक्शन से पूर्णिया और भागलपुर के साथ बिहार के लोग गर्वान्वित हैं. नलीनाक्ष ने दिल्ली से गोल पोस्ट करके यूएस चैंपियनशिप का टिकट पक्का कर दिया. इतनी छोटी सी उम्र में इनके खेल देखकर कोच ने भी अपनी फीस आधी कर दी. पढ़ें मास्टर नलीनाक्ष की सलेक्शन की रोचक कहानी-

बिहार के लाल नलीनाक्ष का कमाल
बिहार के लाल नलीनाक्ष का कमाल
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 1:27 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णियां से ताल्लुक रखने वाले 7 वर्षीय नलीनाक्ष ने वह कर दिखाया है, जिसकी चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार अमेरिका और यूरोप तक हो रही है. बिहार के 7 साल के नलीनाक्ष का चयन यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप (US Kids Golf Championship) के लिए हुआ है. 7 मई को टेक्सास किड्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए भी नलीनाक्ष ने बाजी मारी है. इस दोहरी कामयाबी पर खुशी भी दोगुनी हो गई है. बचपन पर भारी नन्हे नलीनाक्ष ने अपनी गोल्फ से ऐसा निशाना साधा कि बॉल सीधे गोल पोस्ट हुई और नलीनाक्ष का सलेक्शन सीधे यूएस गोल्फ चैंपियनशिप में हो गया.

ये भी पढ़ें- मिलिए इस अनवर से, महज 10 साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

नलीनाक्ष के इस कामयाबी के बाद न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. नलीनाक्ष के नाना ने बताया कि वो दो साल से गोल्फ के प्रति उसका रुझान है. वह दिल्ली में ही गोल्फ की प्रैक्टिस करता था. एक रोज गोल्फ खेलते नलीनाक्ष कोच बिंद्रा की नजर पड़ी. नलीनाक्ष के खेल को देखकर कोच बिंद्रा आधी फीस पर उसे ट्रेनिंग देने लगे. कोच समझ गए थे कि यही बच्चा उनकी नाम रोशन करेगा. कुछ ही दिन की मेहनत ने नलीनाक्ष को निखार दिया.

यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में चयन होने पर वीडियो जारी कर मास्टर नलीनाक्ष ने बताया है कि उनकी कामयाबी के पीछे किसी और की नहीं बल्कि खुद उनके पिता का हाथ है. पिता की गोल्फ में गहरी दिलचस्पी है. यह लगाव और कभी न थकने वाली मेहनत करने की अपार ताकत उन्होंने अपने पिता से ही सीखा. उन्होंने बताया है कि वे कई सारे टूर्नामेंट जीत चुके हैं. यूएस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा यूरोप, कनाडा और कई अन्य देश के टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें- ISRO में साइंटिस्ट बना बिहार का लाल, परिवार ने बताई संघर्ष की कहानी

नलीनाक्ष के नाना ने बताया कि उसने एक वीडियो भेजकर इसकी जानकारी दी. वीडियो में नलीनाक्ष बोल रहा है कि- 'नमस्कार, मैं नलीनाक्ष हूं. मैं सात साल का हूं. मेरे पापा ने मुझे गोल्फ खेलना सिखाया. इसके बाद मेरा इंट्रेस्ट बढ़ता गया. मैंने कई सारे टूर्नामेंट जीते. मैंने यूएस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. मैंने यूरोप, कनाडा और कई अन्य देश के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.'

इधर नलीनाक्ष की इस सफलता पर घर वाले फूले नहीं समा रहे हैं. परिवार वाले गर्व के साथ बता रहे हैं कि उनके बेटे ने अपनी प्रतिभा के बल-बूते पर 7 साल में ही सात समंदर पार की छलांग लगाई है. नलीनाक्ष के नाना बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं जबकि दादा और दादी भागलपुर में रहते हैं. जबकि बच्चे के माता पिता दिल्ली में रहते हैं. पिता नीरज मधु जुवेनाइल कोर्ट में APP हैं, और मां बैंकर हैं.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया : बिहार के पूर्णियां से ताल्लुक रखने वाले 7 वर्षीय नलीनाक्ष ने वह कर दिखाया है, जिसकी चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार अमेरिका और यूरोप तक हो रही है. बिहार के 7 साल के नलीनाक्ष का चयन यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप (US Kids Golf Championship) के लिए हुआ है. 7 मई को टेक्सास किड्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए भी नलीनाक्ष ने बाजी मारी है. इस दोहरी कामयाबी पर खुशी भी दोगुनी हो गई है. बचपन पर भारी नन्हे नलीनाक्ष ने अपनी गोल्फ से ऐसा निशाना साधा कि बॉल सीधे गोल पोस्ट हुई और नलीनाक्ष का सलेक्शन सीधे यूएस गोल्फ चैंपियनशिप में हो गया.

ये भी पढ़ें- मिलिए इस अनवर से, महज 10 साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

नलीनाक्ष के इस कामयाबी के बाद न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. नलीनाक्ष के नाना ने बताया कि वो दो साल से गोल्फ के प्रति उसका रुझान है. वह दिल्ली में ही गोल्फ की प्रैक्टिस करता था. एक रोज गोल्फ खेलते नलीनाक्ष कोच बिंद्रा की नजर पड़ी. नलीनाक्ष के खेल को देखकर कोच बिंद्रा आधी फीस पर उसे ट्रेनिंग देने लगे. कोच समझ गए थे कि यही बच्चा उनकी नाम रोशन करेगा. कुछ ही दिन की मेहनत ने नलीनाक्ष को निखार दिया.

यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में चयन होने पर वीडियो जारी कर मास्टर नलीनाक्ष ने बताया है कि उनकी कामयाबी के पीछे किसी और की नहीं बल्कि खुद उनके पिता का हाथ है. पिता की गोल्फ में गहरी दिलचस्पी है. यह लगाव और कभी न थकने वाली मेहनत करने की अपार ताकत उन्होंने अपने पिता से ही सीखा. उन्होंने बताया है कि वे कई सारे टूर्नामेंट जीत चुके हैं. यूएस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा यूरोप, कनाडा और कई अन्य देश के टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें- ISRO में साइंटिस्ट बना बिहार का लाल, परिवार ने बताई संघर्ष की कहानी

नलीनाक्ष के नाना ने बताया कि उसने एक वीडियो भेजकर इसकी जानकारी दी. वीडियो में नलीनाक्ष बोल रहा है कि- 'नमस्कार, मैं नलीनाक्ष हूं. मैं सात साल का हूं. मेरे पापा ने मुझे गोल्फ खेलना सिखाया. इसके बाद मेरा इंट्रेस्ट बढ़ता गया. मैंने कई सारे टूर्नामेंट जीते. मैंने यूएस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. मैंने यूरोप, कनाडा और कई अन्य देश के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.'

इधर नलीनाक्ष की इस सफलता पर घर वाले फूले नहीं समा रहे हैं. परिवार वाले गर्व के साथ बता रहे हैं कि उनके बेटे ने अपनी प्रतिभा के बल-बूते पर 7 साल में ही सात समंदर पार की छलांग लगाई है. नलीनाक्ष के नाना बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं जबकि दादा और दादी भागलपुर में रहते हैं. जबकि बच्चे के माता पिता दिल्ली में रहते हैं. पिता नीरज मधु जुवेनाइल कोर्ट में APP हैं, और मां बैंकर हैं.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 26, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.