पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में दहेज के लिए महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के सायरा टोला वार्ड 10 की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान खुशबू देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्णिया में हत्याः घटना की जानकारी देते हुए खुशबू के भाई अमित ने बताया कि उसकी बहन की शादी 8 जून 2023 को पूरे धूमधाम से हरे राम महतो के साथ की गई थी. खुशबू का मायका उदाकिशनगंज है और ससुराल पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के सायरा टोला वार्ड नंबर 10 में है. ससुराल में ही घटना को अंजाम दिया गया है.
"दहेज में तीन लाख रुपए और एक बाइक लिए मारपीट की जाती थी. एक बार पंचायती भी हुई थी. समझा बुझाकर दोबारा विदाई की गई थी. 4 दिनों के बाद ही हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को लटका दिया गया." -अमित कुमार, मृतका का भाई
पति और सास गिरफ्तारः अमित ने बताया कि खुशबू चार दिन पूर्व मायके से ससुराल आई थी. पति राम महतो को परिवार वालों ने समझा बुझाकर भेजा था. मगर उन लोगों को क्या पता था कि चार दिन के बाद ही ससुराल वाले इतनी बड़ी घटना को अंजाम देंगे. इस मामले में मृतका का भाई ने पति राम महतो सहित ससुराल वालों हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटनास्थल गिरफ्तार आरोपी पति और सास से पूछताछ की जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद थाना के द्वारा पुलिस को भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया है. मृतका के पति और सास को गिरफ्तार किया गया है." -विजय पासवान, पुलिसकर्मी