पूर्णियाः जिले में यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामला कसबा थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने पड़ोस के गांव में रहने वाले एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और अब वह इंकार कर रहा है.
फोन पर शुरू हुई दोस्ती
युवती ने बताया कि एक दिन मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए वह दुकान पर गई हुई थी. वहां से वापस लौटने पर शाम को उसके नंबर पर एक नए नंबर से फोन आया. फोन करने वाले युवक अमित ने उससे दोस्ती करने की बात कही. अमित ने उसे बताया कि जिस मोबाइल दुकान में रिचार्ज करा रही थी वहीं पर खड़ा था और उसे युवती काफी पसंद है.
युवक ने दिया था शादी का आश्वासन
युवती ने बताया कि धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई. इसी दौरान एक दिन अमित ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की जिसका उसने विरोध किया. इसपर युवक ने उसे शादी का आश्वासन दिया. युवती ने बताया कि युवक ने 3 साल तक उसका यौन शोषण किया. हालांकि जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करेगा.
ये भी पढ़ेः अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन
युवती पहुंची महिला थाना
युवती ने बताया कि 8 अप्रैल को युवक किसी और से शादी कर रहा है. युवती ने पूर्णिया के महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. थाने से युवती को इंसाफ मिलने का आश्वासन दिया गया है.