पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक युवती के साथ यौन शोषण का मामला (Molestation with Girl Pretending of Marriage) सामने आया है. तीन साल तक एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करता रहा. इसके बाद जब शादी करने की बात आई तो वह परदेश भाग गया. इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई. इसके बावजूद युवती को न्याय नहीं मिला. तब युवती न्यायालय पहुंची. यह मामला डगरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
ये भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर 5 साल तक किया यौन शोषण, 3 वर्षीय बच्चे के साथ बंगाल से पूर्णिया पहुंची महिला
निकाह करने की बात कर भाग गया दिल्ली: पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला मो. जोहिद गांव की एक युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर शादी की बात कहकर तीन साल से शारीरिक शोषण करता रहा. लड़की ने जब निकाह करने की बात कही तो वह 3 महीने बाद निकाह करने की बात कही और प्रदेश चला गया. मो. जोहिद दिल्ली में सिलाई का काम करता है. युवती ने अपने प्रेम की बात परिवार वाले को बताई. तब युवती के माता-पिता ने युवक के घर जाकर इस बात की जानकारी दी. मगर उन लोगों ने निकाह करने से इंकार कर दिया.
तीन साल तक करता रहा यौन शोषणः इसके बाद युवती के परिवार वाले गांव में पंचायत बैठाया. मगर युवक के परिवार वाले पंचायत की बात नहीं माने. फिर पीड़ित परिवार स्थानीय थाने की पुलिस कुछ जानकारी दी. मगर वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला. अब पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ न्यायालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची है. फिलहाल युवक को परिवार वाले परदेस भेज दिए हैं. अब देखना यह है कि न्यायालय में पीड़िता को न्याय मिलता है या फिर नहीं. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
"मो. जोहिद के साथ तीन साल से मैं प्रेम करती थी. उसने तीन साल तक मेरे साथ शादी की बात कह गलत काम किया. जब निकाह करने की बात कही तो वह दिल्ली भाग गया. उसके परिवार वाले भी शादी से इंकार कर दिया. तब मेरे परिवार वालों को मैंने बताया. उसके बाद मेरे परिवार वाले उसके परिवार से बात की. तब लड़के के परिवार वाले उसे बाहर भगा दिया. फिर मेरे परिवार वालों ने पंचायत बैठाई. उससे भी वोलोग नहीं माने. तब जाकर मैं कोर्ट आई हूं" - पीड़िता