ETV Bharat / state

पूर्णिया: बिहार में होली के दिन से लापता किशोर का शव स्कूल से बरामद - मीरगंज पुलिस

मीरगंज थाना क्षेत्र के बरकोना गांव स्थित मध्य विद्यालय के भवन से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (15) के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

किशोर की मौत
किशोर की मौत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:38 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से होली के दिन से लापता किशोर का शव शुक्रवार को एक सरकारी विद्यालय भवन से बरामद किया गया है. जिस स्कूल से किशोर का शव बरामद किया गया है, उसी स्कूल में मृतक किशोर की मां रसोइया का काम करती हैं.

मध्य विद्यालय के भवन से किशोर का शव बरामद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरकोना गांव स्थित मध्य विद्यालय के भवन से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (15) के रूप में की गई है. मृतक किशोर के पिता और मां इसी स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना बनाने का काम करते हैं.

''मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है.''- विजय कुमार, थाना प्रभारी, मीरगंज

पढ़ें: मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी मीरगंज थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से होली के दिन से लापता किशोर का शव शुक्रवार को एक सरकारी विद्यालय भवन से बरामद किया गया है. जिस स्कूल से किशोर का शव बरामद किया गया है, उसी स्कूल में मृतक किशोर की मां रसोइया का काम करती हैं.

मध्य विद्यालय के भवन से किशोर का शव बरामद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरकोना गांव स्थित मध्य विद्यालय के भवन से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (15) के रूप में की गई है. मृतक किशोर के पिता और मां इसी स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना बनाने का काम करते हैं.

''मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है.''- विजय कुमार, थाना प्रभारी, मीरगंज

पढ़ें: मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी मीरगंज थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.