पूर्णिया: जिले में कोरोना के खतरे के चलते जिला प्रशासन ने पूर्णिया शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद दिखा. डीएम राहुल कुमार और सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडेय खुद मास्क चेकिंग कर रहे थे. सड़क और दुकान पर रोको-टोको अभियान काफी देर तक चला. डीएम राहुल कुमार आरएनसाह चौक से पैदल चलते हुए वाहनों, दुकानदारों समेत राहगीरों को रोककर टोकते रहे. लापरवाह लोगों से इस दौरान जुर्माना भी वसूला किया गया.
जिले में चलाया रोको टोको अभियान
आरएनसाह चौक स्थित पान दुकानदार मास्क बेच रहे थे लेकिन खुद मास्क नहीं पहने हुए थे. ये देखकर डीएम बिफर पड़े और दुकान बंद करने का आदेश दिया. इस दौरान पेट्रोल पंप पर भी डीएम गए और सख्त लहजे में पेट्रोल पंप के मालिक को कहा कि मास्क और हेलमेट के बिना किसी भी वाहन चालक को तेल ना दें.
'कोरोना का प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में कोविड को लेकर सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है. मास्क पहनकर शारीरिक दूरी का पालन करें. नियमित रूप से हाथों की सफाई कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं'- राहुल कुमार, डीएम
लोगों से वसूला जुर्माना
रोको टोको अभियान के तहत प्रति व्यक्ति 50 रुपये जुर्माना वसूला गया. जुर्माने के साथ साथ मास्क देते हुए ये हिदायत दी गई कि बिना मास्क पहने किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकलें. जिलाधिकारी ने वर्तमान परिवेश में मास्क की उपयोगिता, शारीरिक दूरी का पालन और नियमित रूप से हाथों की सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी.