पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (crime in purnea) जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने कूरियर कंपनी के ट्रक के ड्राइवर को बंधक बना लगभग 30 लाख रुपए के सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जलालगढ़ थाना की पुलिस (Purnea Police Exposed Loot ) ने महज 12 घंटे के अंदर लूटे के सारे सामान के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा गांव के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें- पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान
पूर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब कूरियर कंपनी से लुटे हुए 30 लाख रुपए के समान के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों द्वारा उस समय घटना को अंजाम दिया गया था, जब कूरियर कंपनी की ट्रक गुवाहाटी से माल ले पूर्णिया के रास्ते दरभंगा जा रही थी. बदमाशों पूर्णिया के जीरोमाइल गुलाब बाग से ही ट्रक का पीछा कर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा गांव के पास ओवरटेक कर रोका गया था और ट्रक ड्राइवर को आंख पर पट्टी बांध बंधक बना लिया गया था.
जिसके बाद अपराधियों द्वारा ट्रक से माल उतार ट्रक को लावारिस अवस्था में अररिया जिले के रानीगंज के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया था. जलालगढ़ थाना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा ट्रक को बरामद कर लिया गया था. जिसके बाद पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम के द्वारा इस मामले का उद्धरण करते हुए लूटे के सारे सामान के साथ 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने में 9 अपराधी शामिल थे. अपराधी द्वारा टूटे हुए सामान को गैस पाइप लाइन के अंदर छुपा कर रखा गया था. फरार अपराधियों के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस की यह सफलता बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के गहराते संकट के बीच बिहार आ रही केंद्रीय टीम, जानिए वजह...
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP