ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, सीमा के रास्ते बंगाल भेजे जा रहे थे हथियार - पूर्णिया न्यूज

पूर्णिया में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिसिया पूछताछ में अंतरराज्यीय हथियार तस्करों के झारखंड, बंगाल और यूपी से जुड़े कनेक्शन सामने आए हैं. शुक्रवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी दया शंकर ने बताया कि गिरफ्तार, सभी तस्कर बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं.

अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:04 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले (Crime In Purnea) में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर (Interstate Arms Smuggling Gang) गिरोह का पर्दाफाश किया है. अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क (Arms Smuggling Network) में शामिल 4 तस्करों (Four Smugglers) को भी पुलिस ने धर दबोचा है. तस्करों के पास से 6 सेमी लोडेड पिस्टल, 3 लोडेड मैगजीन व 75 कारतूस बरामद हुए हैं. एक कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव

वहीं, पुलिसिया पूछताछ में अंतरराज्यीय हथियार तस्करों के झारखंड, बंगाल और यूपी से जुड़े कनेक्शन सामने आए हैं. शुक्रवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी दया शंकर ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में मिर्जापुर वरदाहा निवासी मो. साजिद आलम, पूरब सराय निवासी मो. चुन्नू, हाजी, सुभावन निवासी मो. मोसदिक अंसारी व नया टोला बेनिगर निवासी मो. शाहनवाज आलम शामिल हैं.

पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि हथियार तस्कर गिरोह के द्वारा हथियार की बड़ी खेप मुंगेर से बंगाल जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गुलाबबाग में सादे लिबास में पुलिसवाले तैनात किए गए. हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इसी बीच पुलिस टीम को मरंगा की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार दिखी.

इसके फौरन बाद तैनात पुलिसकर्मियों ने कार की तालाशी ली. जांच के क्रम में सभी 4 अपराधियों को रंगे हाथ लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. 'गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नवगछिया, लखीसराय और मुंगेर में हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि इनके तार दरभंगा, उत्तर प्रदेश, झारखंड व बंगाल से जुड़े हैं. बरामद सभी हथियार मुंगेर में ही बनाए गए हैं. गिरोह के सदस्य एक हथियार को 25-50 हजार तक के रेट पर बेचता था.' : दयाशंकर, एसपी

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर

वहीं, इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है. बताते चलें कि पूर्णिया में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले, पूर्णिया (Purnia) जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में स्थित अमाड़ी कुकरन नहर पर दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- खुलासा: कारपेंटर ही निकला गुलाबबाग व्यवसायी के घर में लूटकांड का मास्टरमाइंड

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: रुपये के लेन-देन में मखाना व्यवसायी का अपहरण, पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले (Crime In Purnea) में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर (Interstate Arms Smuggling Gang) गिरोह का पर्दाफाश किया है. अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क (Arms Smuggling Network) में शामिल 4 तस्करों (Four Smugglers) को भी पुलिस ने धर दबोचा है. तस्करों के पास से 6 सेमी लोडेड पिस्टल, 3 लोडेड मैगजीन व 75 कारतूस बरामद हुए हैं. एक कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव

वहीं, पुलिसिया पूछताछ में अंतरराज्यीय हथियार तस्करों के झारखंड, बंगाल और यूपी से जुड़े कनेक्शन सामने आए हैं. शुक्रवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी दया शंकर ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में मिर्जापुर वरदाहा निवासी मो. साजिद आलम, पूरब सराय निवासी मो. चुन्नू, हाजी, सुभावन निवासी मो. मोसदिक अंसारी व नया टोला बेनिगर निवासी मो. शाहनवाज आलम शामिल हैं.

पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि हथियार तस्कर गिरोह के द्वारा हथियार की बड़ी खेप मुंगेर से बंगाल जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गुलाबबाग में सादे लिबास में पुलिसवाले तैनात किए गए. हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इसी बीच पुलिस टीम को मरंगा की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार दिखी.

इसके फौरन बाद तैनात पुलिसकर्मियों ने कार की तालाशी ली. जांच के क्रम में सभी 4 अपराधियों को रंगे हाथ लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. 'गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नवगछिया, लखीसराय और मुंगेर में हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि इनके तार दरभंगा, उत्तर प्रदेश, झारखंड व बंगाल से जुड़े हैं. बरामद सभी हथियार मुंगेर में ही बनाए गए हैं. गिरोह के सदस्य एक हथियार को 25-50 हजार तक के रेट पर बेचता था.' : दयाशंकर, एसपी

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर

वहीं, इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है. बताते चलें कि पूर्णिया में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले, पूर्णिया (Purnia) जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में स्थित अमाड़ी कुकरन नहर पर दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- खुलासा: कारपेंटर ही निकला गुलाबबाग व्यवसायी के घर में लूटकांड का मास्टरमाइंड

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: रुपये के लेन-देन में मखाना व्यवसायी का अपहरण, पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.