पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया स्थित दालकोला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगाए गए पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते देखे जा सकते हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर विभाग की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है. विभाग ने कहा है कि वीडियो के जरिए हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ होमगार्ड द्वारा ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पिता की रिहाई में खर्च रुपए की वसूली के लिए कर रहा था फायरिंग, पुलिस ने भेजा हवालात
अवैध वसूली का वीडियो वायरल: यही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में दो होमगार्ड के जवान ट्रक के सामने बैरियर लगाकर रुपए वसूलते हैं. ट्रक वाले भी जान रहे हैं कि बिना इन्हें दिए आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. ये मामला इसलिए भी संगीन हो जाता है क्योंकि ये तीन देशों को जोड़ने वाला रास्ता है. यहां से बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे देशों की ओर जाया जा सकता है. इसलिए ये पोस्ट अतिसंवेदनशीन पोस्ट में से एक है. कैटल स्मगलिंग, जाली नोट और शराब से लदे ट्रक अक्सर इस रास्ते पर पकड़े जाते हैं. लेकिन जिस तरह से ये दो होमगार्ड के जवान अपनी ट्यूटी निभा रहे हैं उससे सवाल खड़े हो रहे हैं.
'वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी': बस से सफर कर रहे एक यात्री ने मद्य निषेध विभाग की पुलिस का चेहरा बेनकाब कर दिया. अब विभाग को कुछ भी कहते नहीं बन रहा है. उत्पाद अधीक्षक तारीक महमूद ने कहा है कि ''इस मामले में उनके विभाग द्वारा जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.''