पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया एसपी दयाशंकर (Purnea Sp Daya Shankar) पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. आईजी सुरेश चौधरी ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी संजय सिंह और एसपी रीडर नीरज कुमार को निलंबित कर दिया है. गोपनीय शाखा के सिपाही सावन पासवान भी निलंबित कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में SP के 8 ठिकानों पर रेड : अब तक 72 लाख कैश बरामद, मंगवाई नोट गिनने की मशीन
दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले के एसपी दया शंकर के कई ठिकाने पर एक साथ स्पेशल विजलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की थी. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक करीब 72 लाख रूपये कैश (Cash Recovered in Raid at Purnea SP House) मिले. अधिकारियों ने नोट गिनने और सोना-चांदी तौलने वाली मशीन भी मंगवाई थी, ताकि बरामद की गई संपत्ति का आकलन सही सही किया जा सके.
आय से अधिक रुपये अर्जित करने का मामलाः विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नय्यर हसनैन खान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में इनके द्वारा कई तरह से आय से अधिक पैसे कमाए गए थे, जिसके बाद इनके खिलाफ आय से 65 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले में इनके ठिकानों पर विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी की गई है.
7 स्थानों पर चल रही छापेमारीः एडीजी विजलेंस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त की गई थी, इसके बाद इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार कुल 7 स्थानों पर छापेमारी चली, जिसमें पटना और पूर्णिया भी शामिल है.