पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिला के अमौर थाना (Amour Police Station) क्षेत्र के मच्छट्टा पंचायत (Machatta Panchayat) के परसराई गांव में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. वहीं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की आठ परिवारों के घर उसकी चपेट में आने से जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल गई.
यह भी पढ़ें - पटसन लदे चलते पिकअप में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा खतरा टला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमौर थाना क्षेत्र के परसराय गांव के वार्ड नंबर-3 निवासी मोहम्मद रागिव की पत्नी रेहाना परवीन गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी क्रम में गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते आग ने आठ परिवारों के घर को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सारा सामान सहित नकद रुपये जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था.
पीड़ित रेहाना ने बताया कि गैस सिलेंडर रिफिल कराया था. अगलगी की सूचना स्थानीय जनसेवी नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर ने अंचलाधिकारी अमौर और अमौर थाना को दी. पीड़ित परिवारों में अनवारुल, रेहाना, मनीर, रसीद, मुजाहिद, महबूब, खालिद और मुजीब शामिल हैं. मौके पर गैस एजेंसी के स्टाफ ने पहुंचकर मुआयना किया. सीओ शाहदुल हक ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल पर जांच हेतु भेजा गया है. वहीं पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नोट - आपके घर के आसपास कहीं आग लगी हो तो आप फायर ब्रिगेड को 101 नंबर पर कॉल कर बुला सकते हैं.
यह भी पढ़ें - पटनाः गोला रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान