पूर्णिया : पूर्णिया में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah In Purnea ) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के 'चाणक्य' ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू और नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा साफ (Lalu Nitish Jodi Will Finished In 2024) होगा. इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार धोखा देने वाला शख्स बताया.
ये भी पढ़ें - लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह
2024 लोकसभा चुनाव में लालू नीतीश का सूपड़ा साफ होगा' : अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि सीमावर्ती जिलों में किसी को डरने की जरूरत नहीं. आप लोग डरिएगा नहीं. लालू और नीतीश की जोड़ी भले ही आ गई है. लेकिन, ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार है. किसी की हिम्मत नहीं है जो डरा सके. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू और नीतीश का जनता सूपड़ा साफ कर देगी. इतना ही नहीं, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
''नीतीश सबसे पहले देवी लाल गुट के साथ गए, फिर लालू के साथ छल किया. सबसे बड़ा धोखा जॉर्ज फर्नांडीस के साथ हुआ. जॉर्ज के कंधे पर बैठकर समता पार्टी बनाई. उनकी तबीयत खराब हुई तो हटा दिया. शरद यादव को धोखा दिया, फिर बीजेपी को धोखा. इसके बाद जीतनराम मांझी को धोखा दिया. अब एक बार फिर बीजेपी को प्रधानमंत्री बनने की लालसा में धोखा देकर लालू के साथ चले गए हैं.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
माता गुजरी विश्वविद्यालय में करेंगे बैठकः 24 सितंबर को अमित शाह 9:00 बजे से 9:30 तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे और 9:35 पर बूढ़ी काली मंदिर किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 9:40 से 10:05 तक गृहमंत्री बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर उसके बाद किशनगंज से फतेहपुर नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 10:35 से 1:00 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंपस में विभिन्न बैठकों और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1:00 से 2:00 तक का समय भोजन अवकाश के लिए आरक्षित है. एसएसबी कैंपस में गृह मंत्री भोजन करेंगे और फिर फतेहपुर नेपाल बॉर्डर से हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे.
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लेंगे हिस्साः 2:30 पर गृहमंत्री माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 2:30 से 3:30 तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी. फिर उसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है. यह कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने हैं. 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज से रवाना होंगे और 5:45 तक अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंच जाएंगे. 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 7:40 पर न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.