ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेटियों ने फिर मारी बाजी, 97.4 फीसदी अंकों के साथ अपूर्वा जिले में अव्वल - सीबीएसई 12वीं परीक्षा

97.4 फीसद अंकों के साथ एसआरडीएवी स्कूल की अपूर्वा कुमारी डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है. वहीं इसी स्कूल के प्रणव कुमार देव ने 95.8 अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में जिले में अपना परचम लहराया है.

purnia
purnia
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:29 PM IST

पूर्णिया: सीबीएसई 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है. जिले में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. 97.4 फीसद अंकों के साथ एसआरडीएवी स्कूल की अपूर्वा कुमारी डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है. वहीं इसी स्कूल के प्रणव कुमार देव ने 95.8 अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में जिले में अपना परचम लहराया है.

दोनों टॉपर अपूर्वा और प्रणव ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता को दिया है. कॉमर्स स्ट्रीम की अपूर्वा सीए बनना चाहती हैं. वहीं प्रणव आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं. ब्राइट कैरियर स्कूल की छात्रा ईशा 95.2 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं कॉमर्स की तरह ही साइंस स्ट्रीम में भी एसआरडीएवी का दबदबा जिले में कायम है. वहीं स्कूल प्रबंधन के साथ साथ माता-पिता भी इस कामयाबी फुले नहीं समा रहे हैं.

एसआरडीएवी के छात्र रहे अव्वल
एसआरडीएवी के छात्र रहे अव्वल

नियमित रूटीन के साथ 3 घंटे करें स्टडी
इस बाबत ईटीवी भारत से बात करते हुए सफल छात्रों ने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. उन्होने कहा कि यह जरूरी नहीं कि अच्छे अंकों के लिए 12 घंटे पढ़ा जाए. नियमित रूटीन के साथ 3 घंटे भी स्टडी करें तो लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है.

देखें रिपोर्ट

जिले भर में लहराया अपना परचम
वहीं स्टूडेंट्स की इस कामयाबी से गदगद एसआरडीएवी स्कूल के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर में अपना परचम लहराकर दोनों बच्चों ने एसआरडीएवी का नाम ऊंचा कर दिया है. साथ ही साइंस स्ट्रीम के 6 और कॉमर्स स्ट्रीम के 6 बच्चे 90 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण हुए हैं. दोनों ही स्ट्रीमों में नार्थ बिहार में एसआरडीएवी पूर्णिया के परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर हैं.

पूर्णिया: सीबीएसई 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है. जिले में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. 97.4 फीसद अंकों के साथ एसआरडीएवी स्कूल की अपूर्वा कुमारी डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है. वहीं इसी स्कूल के प्रणव कुमार देव ने 95.8 अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में जिले में अपना परचम लहराया है.

दोनों टॉपर अपूर्वा और प्रणव ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता को दिया है. कॉमर्स स्ट्रीम की अपूर्वा सीए बनना चाहती हैं. वहीं प्रणव आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं. ब्राइट कैरियर स्कूल की छात्रा ईशा 95.2 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं कॉमर्स की तरह ही साइंस स्ट्रीम में भी एसआरडीएवी का दबदबा जिले में कायम है. वहीं स्कूल प्रबंधन के साथ साथ माता-पिता भी इस कामयाबी फुले नहीं समा रहे हैं.

एसआरडीएवी के छात्र रहे अव्वल
एसआरडीएवी के छात्र रहे अव्वल

नियमित रूटीन के साथ 3 घंटे करें स्टडी
इस बाबत ईटीवी भारत से बात करते हुए सफल छात्रों ने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. उन्होने कहा कि यह जरूरी नहीं कि अच्छे अंकों के लिए 12 घंटे पढ़ा जाए. नियमित रूटीन के साथ 3 घंटे भी स्टडी करें तो लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है.

देखें रिपोर्ट

जिले भर में लहराया अपना परचम
वहीं स्टूडेंट्स की इस कामयाबी से गदगद एसआरडीएवी स्कूल के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर में अपना परचम लहराकर दोनों बच्चों ने एसआरडीएवी का नाम ऊंचा कर दिया है. साथ ही साइंस स्ट्रीम के 6 और कॉमर्स स्ट्रीम के 6 बच्चे 90 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण हुए हैं. दोनों ही स्ट्रीमों में नार्थ बिहार में एसआरडीएवी पूर्णिया के परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.