पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के चंपानगर थाना क्षेत्र के फटहा गांव में एक 18 वर्षीय युवती की खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. मृतिका के परिजन ने बताया कि पढ़ाई के लिए घर में उसे डांट-फटकार लगाई गई. जिसके बाद सोनी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पढ़ें-Purnea News: मधेपुरा के युवक ने पूर्णिया में किया सुसाइड, कमरे से मिला शव
पढ़ाई के लिए डांटने पर युवती ने की आत्महत्या: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि फटहा गांव में 18 वर्षीय सोनी कुमारी नाम की युवती ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब गांव पहुंची तो युवती का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था. परिजन ने बताया कि पढ़ाई के लिए युवती के साथ डांट-फटकार की गई थी. जिसके बाद सोनी ने इस घटना को अंजाम दे डाला. वहीं मृतिका के परिजन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस: सोनी की खुदकुशी का मामला जैसे गांव वालो को मालूम चला वो युवती के घर पहुंच गए. सभी इस बात को लेकर आश्चर्य में हैं कि इतनी छोटी बात को लेकर सोनी इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया. फिलहाल मृतिका के परिजन के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान और पुलिस के द्वारा की गई जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है.
"जानकारी मिली कि फटहा गांव में 18 वर्षीय सोनी कुमारी नाम की युवती ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब गांव पहुंची तो युवती का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था. परिजन ने बताया कि पढ़ाई के लिए युवती के साथ डांट-फटकार की गई थी. जिसके बाद सोनी ने इस घटना को अंजाम दे डाला."-अभिराम पासवान, सिपाही