पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में प्रेम प्रसंग मामले में एक दलित लड़की के साथ मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे गणेशपुर पंचायत ( Ganeshpur Panchayat Viral Video) के सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी ( surendra chaudhary surrendered in court ) ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. कृत्यानंद नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद से ही सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी फरार चल रहा था.
बता दें 19 दिसंबर को प्रेम प्रसंग में सुलह कराने पहुंची लड़की के साथ सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी के द्वारा पेपर पर साइन कराने को लेकर मारपीट की गई थी. यही नहीं, बिजली के तार का कोड़ा बनाकर बेरहमी से पिटाई भी की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Sarpanch Husband Video Viral ) हुआ था.
ये भी पढ़ें- पावर मिला नहीं दबंगई शुरू! नव निर्वाचित सरपंच पति ने महिला को थप्पड़े-थप्पड़े मारा, फिर कोड़े से की पिटाई
वायरल वीडियो के आधार पर पूर्णिया एसपी दयाशंकर के आदेश पर के. नगर थाना में सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी, लड़की के पिता दिनेश सहित 17 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
बता दें कि गणेशपुर पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी ने प्रेमी के साथ फरार होने के बाद ना केवल लड़के को छोड़ देने का फरमान जारी किया था, बल्कि उस लड़के के साथ कोई संबंध नहीं है, यह लिखकर देने को भी कहा था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके बाद महिला सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी के पैर पकड़कर कहती है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. जिसके बाद नव निर्वाचित सरपंच का पति पहले उसे चमड़ी उतार लेने की धमकी देता है फिर थप्पड़ से मारता है. इसके बाद कागज पर साइन नहीं करने पर कोड़े निकाल कर पिटाई करता है.
बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो वहां उपस्थित किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वारयल होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद एसपी दयाशंकर ने पूरे मामले का आदेश केनगर थाना को आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'
एसपी के आदेश पर सुरेन्द्र चौधरी के खिलाफ केनगर थाना में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद से ही सरपंच पति फरार था. पुलिसिया दबाव में शुक्रवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP