ETV Bharat / state

'सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए दलित महिला से शादी करते हैं गैर SC-ST पुरुष', जीतनराम मांझी का बड़ा बयान - Jitan Ram Manjhi On Misuse Of SC ST Reservation

जीतन राम मांझी (former CM Jitan Ram Manjhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से एससी-एसटी कानून में संशोधन की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी एससी एसटी की लड़कियों को गैर एससी एसटी के लड़के राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बहला फुसलाकर शादी कर रहे हैं अपहरण कर रहे हैं. चार पांच बच्चों की मां को भी नहीं छोड़ा जा रहा. यह कानून का बेजा इस्तेमाल है. पढ़ें पूरी खबर..

Jitan Ram Manjhi On Misuse Of SC ST Reservation
Jitan Ram Manjhi On Misuse Of SC ST Reservation
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:55 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ (Jitan Ram Manjhi On Misuse Of SC ST Reservation) उठाने के लिए गैर SC-ST पुरुष, दलित और महादलित महिला से शादी कर आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. लिहाजा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर महादलित दलित परिवार की वैसी महिलाओं को मिलने वाले लाभ से वंचित करने के लिए बात कर कानून में संशोधन (Manjhi Demand Amendment In SC ST Act) करवाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- जीतन राम मांझी की सलाह- 'नीतीश कुमार और बीजेपी घाटे का सौदा ना करें'

'राजनीतिक लाभ उठाने के लिए एससी-एसटी लड़की से शादी': पूर्णिया के सर्किट हाउस में पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा कि हम समझते हैं कि इसको तवज्जो देना चाहिए और भारत सरकार को सोचना चाहिए. कानून में संशोधन लाना चाहिए. संविधान में प्रावधान है कि शेड्यूल कास्ट की लड़की गैर शेड्यूल कास्ट के लड़का से शादी करती है तो लड़की को शेड्यूल कास्ट का लाभ मिलते रहेगा. लेकिन उससे जन्मे बच्चों को या उनके शोहर को कोई लाभ नहीं मिलेगा. यह नियम है. इसका बेजा फायदा उठाया जा रहा है.

"गया में भी एक रविदास परिवार की लड़की और यादव परिवार में इसी तरह से हुआ. वो एमपी तक हो गई. जगजीवन राम की बेटी रविदास परिवार की है वो आरक्षण का लाभ ले रही हैं. आज देखते हैं पंचायत या वार्ड को चुनाव हो तो वहां पर जबरदस्ती शेड्यूल कास्ट की बच्चियों से नन शेड्यूल कास्ट के लोग शादी करते हैं. अपहरण करते हैं छह महीना साल भर रखते हैं और चुनाव में सर्टिफिकेट बनाकर लाभ उठाते हैं. उसी संदर्भ में एक केस पूर्णिया से मेरे पास आया है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

मांझी ने पीएम से की कानून में संशोधन की मांग: उन्होंने कहा कि पूर्णिया में वार्ड का चुनाव होने वाला है उसी उद्देश्य से एक शेड्यूल कास्ट की लड़की को लड़का अपने साथ लेकर चला गया है. उसका फायदा उठाया जाएगा. भारत सरकार से मेरी मांग है कि कोई कॉलेज में पढ़ रहे हैं प्रेम प्रसंग हो तो अच्छी बात है लेकिन चुनाव में लाभ उठाने के उद्देश्य से शादी कर रहे हैं या अपहरण कर रहे हैं तो ये सही नहीं है. इस पर सरकार को संशोधन करना चाहिए. तत्कालीक कारणों से अगर ऐसी घटना घटती है तो उसकी मान्यता नहीं होनी चाहिए. अगर तत्कालीक कारण नहीं है तो कोई बात नहीं. लेकिन चार-चार बच्चा की मां को ऐसा करके लोग चुनाव लड़वाते हैं और कम पढ़ी लिखी होने के कारण लड़का सारा काम करता है लाभ उठाता है. मोदी जी इसपर गौर करें और जरूरत पड़े तो संशोधन लाने का प्रयास करें.

"पूर्व सीएम को हमने एक आवेदन दिया है चूंकि हमारे दलित पिछड़ा के जो आरक्षित सीट हैं उसका लाभ लेने के लिए गैर एससी एसटी के लोग गलत तरीका अपना रहे हैं. देखा जाता है कि लाभ उठाने के लिए दलित महिलाओं से शादी की जा रही है. ऐसे में राजनीतिक आरक्षण से नाम हटाने के लिए हमने आवेदन दिया है."- विजय उरांव, आदिवासी नेता

इस मामले से मचा हड़कंप: दरअसल पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक राजनीतिक लाभ उठाने का मामला आया है. जहां चार बच्चे की मां को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि होने वाले वार्ड चुनाव और नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर ऐसा किया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कानून में संशोशन करने की मांग की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ (Jitan Ram Manjhi On Misuse Of SC ST Reservation) उठाने के लिए गैर SC-ST पुरुष, दलित और महादलित महिला से शादी कर आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. लिहाजा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर महादलित दलित परिवार की वैसी महिलाओं को मिलने वाले लाभ से वंचित करने के लिए बात कर कानून में संशोधन (Manjhi Demand Amendment In SC ST Act) करवाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- जीतन राम मांझी की सलाह- 'नीतीश कुमार और बीजेपी घाटे का सौदा ना करें'

'राजनीतिक लाभ उठाने के लिए एससी-एसटी लड़की से शादी': पूर्णिया के सर्किट हाउस में पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा कि हम समझते हैं कि इसको तवज्जो देना चाहिए और भारत सरकार को सोचना चाहिए. कानून में संशोधन लाना चाहिए. संविधान में प्रावधान है कि शेड्यूल कास्ट की लड़की गैर शेड्यूल कास्ट के लड़का से शादी करती है तो लड़की को शेड्यूल कास्ट का लाभ मिलते रहेगा. लेकिन उससे जन्मे बच्चों को या उनके शोहर को कोई लाभ नहीं मिलेगा. यह नियम है. इसका बेजा फायदा उठाया जा रहा है.

"गया में भी एक रविदास परिवार की लड़की और यादव परिवार में इसी तरह से हुआ. वो एमपी तक हो गई. जगजीवन राम की बेटी रविदास परिवार की है वो आरक्षण का लाभ ले रही हैं. आज देखते हैं पंचायत या वार्ड को चुनाव हो तो वहां पर जबरदस्ती शेड्यूल कास्ट की बच्चियों से नन शेड्यूल कास्ट के लोग शादी करते हैं. अपहरण करते हैं छह महीना साल भर रखते हैं और चुनाव में सर्टिफिकेट बनाकर लाभ उठाते हैं. उसी संदर्भ में एक केस पूर्णिया से मेरे पास आया है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

मांझी ने पीएम से की कानून में संशोधन की मांग: उन्होंने कहा कि पूर्णिया में वार्ड का चुनाव होने वाला है उसी उद्देश्य से एक शेड्यूल कास्ट की लड़की को लड़का अपने साथ लेकर चला गया है. उसका फायदा उठाया जाएगा. भारत सरकार से मेरी मांग है कि कोई कॉलेज में पढ़ रहे हैं प्रेम प्रसंग हो तो अच्छी बात है लेकिन चुनाव में लाभ उठाने के उद्देश्य से शादी कर रहे हैं या अपहरण कर रहे हैं तो ये सही नहीं है. इस पर सरकार को संशोधन करना चाहिए. तत्कालीक कारणों से अगर ऐसी घटना घटती है तो उसकी मान्यता नहीं होनी चाहिए. अगर तत्कालीक कारण नहीं है तो कोई बात नहीं. लेकिन चार-चार बच्चा की मां को ऐसा करके लोग चुनाव लड़वाते हैं और कम पढ़ी लिखी होने के कारण लड़का सारा काम करता है लाभ उठाता है. मोदी जी इसपर गौर करें और जरूरत पड़े तो संशोधन लाने का प्रयास करें.

"पूर्व सीएम को हमने एक आवेदन दिया है चूंकि हमारे दलित पिछड़ा के जो आरक्षित सीट हैं उसका लाभ लेने के लिए गैर एससी एसटी के लोग गलत तरीका अपना रहे हैं. देखा जाता है कि लाभ उठाने के लिए दलित महिलाओं से शादी की जा रही है. ऐसे में राजनीतिक आरक्षण से नाम हटाने के लिए हमने आवेदन दिया है."- विजय उरांव, आदिवासी नेता

इस मामले से मचा हड़कंप: दरअसल पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक राजनीतिक लाभ उठाने का मामला आया है. जहां चार बच्चे की मां को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि होने वाले वार्ड चुनाव और नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर ऐसा किया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कानून में संशोशन करने की मांग की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.