पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार हुए (Bike thief Gang arrested in Purnea) हैं. इनके पास से चोरी की सात बाइक भी मिली है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चाय के दुकान पर चोरी की बाइक बेच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया और सभी को खदेड़कर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, उग्र भीड़ ने जमकर की धुनाई.. पुलिस ने बचाई जान
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बायसी थाना (Baisi police station) क्षेत्र के दौलतपुर गांव के एक चाय दुकान पर चोरी की बाइक की खरीद ब्रिकी हो रही है. जिसके बाद बायसी थाना की पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की. जैसे ही पुलिस की जीप चाय दुकान के समीप पहुंची, वहां बैठे कुछ युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने चोरी की सात बाइक को भी बरामद किया. बाइक पर बंगाल और पूर्णिया के नंबर अंकित थे.
बंगाल तक फैला नेटवर्क: बाइक चोरी का नेटवर्क पूर्णिया से लेकर बंगाल तक फैला है. पकड़े गए चोर कुछ पूर्णिया के हैं तो कुछ बंगाल राज्य के हैं. पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि चाय दुकान पर चोरी की बाइक बेचने के लिए एक व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे. सभी ने बाइक चोरी के आरोप को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल चोरों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि जिला एसपी ने पूर्णिया में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सभी थानों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने छापेमारी कर दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP