ETV Bharat / state

दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत से लगी आग, झुलसकर 2 की मौत - Purnea

पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चिरैया गांव के दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. इसमें झुलसकर दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया.

purnea fire
purnea fire
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 11:57 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चिरैया गांव के समीप दूध की टैंक लॉरी और एक ट्रक में सीधी भिड़ंत (Two Trucks Collided) हो गयी. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. जिसमें झुलसकर दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय रेफरल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दूसरे युवकों से मिलने से किया मना, तो कलयुगी बेटी ने मामा के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि सुधा दूध की टैंक लॉरी दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही थी. वहीं कबाड़ लेकर एक ट्रक पूर्णिया से बंगाल की ओर जा रहा था. चिरैया बस्ती के पास दोनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों के एक ही लेन पर होने की वजह से यह हादसा हुआ.

देखें रिपोर्ट

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. आग ने तुरंत इतना विकराल रूप ले लिया कि दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही अगल-बगल गांवों के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, दोनों वाहनों में आग फैल चुकी थी.

सड़क किनारे स्थित तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गयीं. तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चिरैया गांव के समीप दूध की टैंक लॉरी और एक ट्रक में सीधी भिड़ंत (Two Trucks Collided) हो गयी. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. जिसमें झुलसकर दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय रेफरल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दूसरे युवकों से मिलने से किया मना, तो कलयुगी बेटी ने मामा के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि सुधा दूध की टैंक लॉरी दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही थी. वहीं कबाड़ लेकर एक ट्रक पूर्णिया से बंगाल की ओर जा रहा था. चिरैया बस्ती के पास दोनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों के एक ही लेन पर होने की वजह से यह हादसा हुआ.

देखें रिपोर्ट

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. आग ने तुरंत इतना विकराल रूप ले लिया कि दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही अगल-बगल गांवों के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, दोनों वाहनों में आग फैल चुकी थी.

सड़क किनारे स्थित तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गयीं. तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.