ETV Bharat / state

पिता ने ही रची अपने बेटे के हत्या की साजिश, प्रेमिका की खातिर बेटे को उतारा मौत के घाट - बच्चे की हत्या

पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिए अपने बच्चे की हत्या कर दी.

पूर्णिया
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:57 PM IST

पूर्णिया: बीते 25 अगस्त को जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में हुए आनस की हत्या के मामले में पैरों तले जमीन खिसकने वाली सच्चाई सामने आई है. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आनस के पिता ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी. मामला पिता के प्रेम-प्रसंग का था. पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

एसपी विशाल शर्मा का बयान

भाई के खिलाफ करवाया था हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि डगरुआ थाना क्षेत्र में पिछले 25 तारीख को आनस नामक 4 वर्षीय बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. चार दिन बाद उस बच्चे का शव घर से कुछ दूरी पर मिला था. मृत बच्चे के पिता ने इस मामले में स्थानीय थाने में अपने ही भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पूर्णिया
प्रेसवार्ता करते एसपी विशाल शर्मा

प्रेम-प्रसंग के कारण की बेटे की हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी मो. मासवीर गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था. जिसका विरोध परिवार के लोग कर रहे थे. वहीं, आरोपी ने सोचा कि भविष्य में आनस बाप के सम्पति से हिस्सा न मांग दे. इसीलिए उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी मासवीर हमेशा स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर दबाव बनावा रहा था कि हत्या उसके भाई ने की है. पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? स्थानीय नेताओं के सहयोग से थाने में धरना प्रदर्शन भी किया गया था. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया और इस हत्या के पीछे उसका ही हाथ निकला.

पूर्णिया: बीते 25 अगस्त को जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में हुए आनस की हत्या के मामले में पैरों तले जमीन खिसकने वाली सच्चाई सामने आई है. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आनस के पिता ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी. मामला पिता के प्रेम-प्रसंग का था. पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

एसपी विशाल शर्मा का बयान

भाई के खिलाफ करवाया था हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि डगरुआ थाना क्षेत्र में पिछले 25 तारीख को आनस नामक 4 वर्षीय बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. चार दिन बाद उस बच्चे का शव घर से कुछ दूरी पर मिला था. मृत बच्चे के पिता ने इस मामले में स्थानीय थाने में अपने ही भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पूर्णिया
प्रेसवार्ता करते एसपी विशाल शर्मा

प्रेम-प्रसंग के कारण की बेटे की हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी मो. मासवीर गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था. जिसका विरोध परिवार के लोग कर रहे थे. वहीं, आरोपी ने सोचा कि भविष्य में आनस बाप के सम्पति से हिस्सा न मांग दे. इसीलिए उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी मासवीर हमेशा स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर दबाव बनावा रहा था कि हत्या उसके भाई ने की है. पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? स्थानीय नेताओं के सहयोग से थाने में धरना प्रदर्शन भी किया गया था. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया और इस हत्या के पीछे उसका ही हाथ निकला.

Intro:ANCHOR----पुर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र में पिछले 25 तारीख को आनस नामक 4 बर्षीय बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया था । चार दिन बाद उस बच्चे का शव घर से कुछ दूरी पर मिला था । मृत बच्चे के पिता ने स्थानीय थाने में अपने ही भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था । स्थानीय नेता भी डगरुआ इलाके में पोस्टर निकलवा चिपकाया था कि आनस का हत्यारा कौन ।


Body:VO---पिछले 25 अगस्त को पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र में हुए आनस नामक बच्चे के हत्या के मामले में जो बात सामने आई है उसे शुन आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी । पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आनस के पिता ने ही गला दबा उसकी हत्या की थी । मामला पिता के प्रेम प्रसंग का था । पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिये इस तरह की घटना को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि अभियुक्त मोहम्द मासवीर गांव कि ही काजल काल्पनिक नाम नामक लड़की से प्रेम करता था औऱ उसके साथ घड़ी5 करना चाहता था । जिसका विरोध परिवार के लोग कर रहे थे । आरोपी हत्यारा द्वारा सोचा गया कि भविष्य में बच्चे द्वारा वादी के सम्पति से हक/हिस्सा न मांगा जाए तथा बच्चे के हत्या के बाद हत्या के आरोप में भाइयों को फंसा देगे और पहली पत्नी को तलाक । अभियुक्त द्वारा बराबर स्थानीय नेताओं के साथ दबाव बनाया जा रहा था कि हत्या जब उसका भाई किया है तो पुलिस उसे गिरफ्तार क्यो नही कर रही है । स्थानीय नेताओं के सहयोग से थाने में धरना प्रदर्शन भी किया गया । एक प्रेमिका के कारण इतनी बडी साजिस रच घटना को तो अंजाम तो दे दिया । मगर पुलिस ने उसकी मनसा पर पानी फेर दिया । अभियुक्त जहाँ अपना बेटा खो दिया वही अब प्रेमिका भी । क्योकि अब उसे जेल के सलाखों के पीछे रहना होगा ।

BYTE---विशाल शर्मा ( एस पी )


Conclusion:पिता द्वारा प्रेमिका के लिए इतनी घिनोनी हरकत करना रिश्ते पर से विश्वास उठा देता है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.