ETV Bharat / state

पूर्णिया: गर्म पानी के स्नान से कोरोना के खात्मे का दावा खारिज, सिविल सर्जन ने दी जानकारी - विश्व स्वास्थ्य

सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण का संबंध गर्मी या अधिक तापमान से नहीं है.

ईटीवी भारत की पड़ताल
ईटीवी भारत की पड़ताल
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:40 PM IST

पूर्णिया: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं. ऐसे ही दावों में से एक है मौसम में बदलाव और बढ़ते तापमान के साथ कोरोना वायरस के खात्मे से जुड़े वायरल खबर की. इस वायरल सच को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद से बात की. जिसमें सिविल सर्जन ने कई अहम जानकारियां दी.

ईटीवी भारत ने की वायरल मैसेज की पड़ताल
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि ऐसी बातों की चर्चा होने के पीछे लोगों का यह मानना है कि वायरस सामान्य तापमान में वायरस एक्टिव होते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड पड़ने पर वायरस निष्क्रिय हो जाते हैं. वायरस सामान्य तापमान में अधिक तेजी से फैलते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में इन बातों को लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और व्यक्तिगत साफ-सफाई अपनाने की सलाह दी है.

purnea
सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावों को किया खारिज
सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण का संबंध गर्मी या अधिक तापमान से नहीं है. गर्म मौसम वाले देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस गर्म या नमी वाले क्षेत्र सहित सभी एरिया में फैल सकता है.

नहीं मरेगा गर्म पानी के स्नान से कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अधिक ठंड या गर्म तापमान में वायरस खत्म होने की बात गलत है. लोगों को ऐसी मिथ्याओं पर भरोसा बिल्कूल नहीं करना चाहिए. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गर्म पानी से स्नान को भी पूरी तरह गलत बताया है. कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई करना है. आवश्यक हो तो ही घर से निकलें. घर से बाहर निकलते समय नाक मुंह को ढंक कर रखें.

पूर्णिया: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं. ऐसे ही दावों में से एक है मौसम में बदलाव और बढ़ते तापमान के साथ कोरोना वायरस के खात्मे से जुड़े वायरल खबर की. इस वायरल सच को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद से बात की. जिसमें सिविल सर्जन ने कई अहम जानकारियां दी.

ईटीवी भारत ने की वायरल मैसेज की पड़ताल
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि ऐसी बातों की चर्चा होने के पीछे लोगों का यह मानना है कि वायरस सामान्य तापमान में वायरस एक्टिव होते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड पड़ने पर वायरस निष्क्रिय हो जाते हैं. वायरस सामान्य तापमान में अधिक तेजी से फैलते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में इन बातों को लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और व्यक्तिगत साफ-सफाई अपनाने की सलाह दी है.

purnea
सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावों को किया खारिज
सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण का संबंध गर्मी या अधिक तापमान से नहीं है. गर्म मौसम वाले देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस गर्म या नमी वाले क्षेत्र सहित सभी एरिया में फैल सकता है.

नहीं मरेगा गर्म पानी के स्नान से कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अधिक ठंड या गर्म तापमान में वायरस खत्म होने की बात गलत है. लोगों को ऐसी मिथ्याओं पर भरोसा बिल्कूल नहीं करना चाहिए. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गर्म पानी से स्नान को भी पूरी तरह गलत बताया है. कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई करना है. आवश्यक हो तो ही घर से निकलें. घर से बाहर निकलते समय नाक मुंह को ढंक कर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.