ETV Bharat / state

पूर्णिया में सौतेली मां ने 11 साल की बेटी को 80 हजार में बेचा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पूर्णिया (Purnea) जिले के कसबा थाना क्षेत्र में पैसे की लालच में एक सौतेली मां ने पति के साथ मिलकर 11 वर्षीय बच्ची की शादी एक 20 वर्षीय युवक के साथ कर दिया. घटना सामने आने के बाद सामूम के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में मासूम की शादी
पूर्णिया में मासूम की शादी
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:05 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 6:56 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले से मां बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां महज 80 हजार रुपए के लिए एक सौतेली मां ने अपने पति के साथ मिलकर 11 वर्षीय मासूम बेटी का 20 वर्षीय युवक के साथ सौदा कर दिया. सौतेली मां ने मासूम की शादी यूपी के गोंडा (Gonda) निवासी राजा से जबरन करा दी. मां बेटी के रिश्ते को दागदार करने वाला यह मामला जिले के कसबा थाना (Kasba police station) क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें:दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत से लगी आग, झुलसकर 2 की मौत

पुलिस को दिए मासूम के परिजनों के बयान के मुताबिक मासूम की सौतेली मां और पिता ने मिलकर 80 हजार रुपए की लालच में उसका सौदा कर दिया. जानकारी के मुताबिक मासूम की मां का निधन हो चुका है. वह अपने दादी के साथ रहती थी लेकिन बीते 15 दिनों पहले उसकी दादी की मौत हो गई. दादी के श्राद्ध क्रम के दौरान जब घर के बाकी सदय श्राद्ध के रश्म करने निकले इसी बीच मौके का फायदा उठाकर लड़की के पिता रंजीत और सौतेली मां लता देवी उसे अपने साथ गढ़बनेली स्थित किराये के मकान में ले आई.

देखें वीडियो.

जहां दादी के श्राद्ध के दिन ही उस मासूम की इन दोनों ने यूपी के गोंडा जिले के राजा नाम के युवक के साथ शादी करवा दी. इतना ही नहीं किसी को इसकी भनक न लगे इसके लिए चुपके से शादी कराकर लड़की को दूल्हे के साथ गोंडा भेज दिया.

बताया जा रहा है कि लड़की जब 3 माह की थी तभी उसके सर से मां का साया छीन गया था. इसके बाद उसकी दादी और नानी ने मिलकर उसे पाला. मगर पंद्रह दिन पहले उसकी दादी की मौत हो गई. उनका क्रिया-कर्म भी नहीं हुआ था जब सौतेली मां और शातिर पिता ने मिलकर मासूम का सौदा कर दिया.

ये भी पढ़ें:Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामाल की जांच में जुटी

फिलहाल नाबालिग की शादी कराने और उसे बेचने की सूचना मिलते ही लड़की के चाचा, चाची और नानी ने कसबा थाना पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले से मां बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां महज 80 हजार रुपए के लिए एक सौतेली मां ने अपने पति के साथ मिलकर 11 वर्षीय मासूम बेटी का 20 वर्षीय युवक के साथ सौदा कर दिया. सौतेली मां ने मासूम की शादी यूपी के गोंडा (Gonda) निवासी राजा से जबरन करा दी. मां बेटी के रिश्ते को दागदार करने वाला यह मामला जिले के कसबा थाना (Kasba police station) क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें:दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत से लगी आग, झुलसकर 2 की मौत

पुलिस को दिए मासूम के परिजनों के बयान के मुताबिक मासूम की सौतेली मां और पिता ने मिलकर 80 हजार रुपए की लालच में उसका सौदा कर दिया. जानकारी के मुताबिक मासूम की मां का निधन हो चुका है. वह अपने दादी के साथ रहती थी लेकिन बीते 15 दिनों पहले उसकी दादी की मौत हो गई. दादी के श्राद्ध क्रम के दौरान जब घर के बाकी सदय श्राद्ध के रश्म करने निकले इसी बीच मौके का फायदा उठाकर लड़की के पिता रंजीत और सौतेली मां लता देवी उसे अपने साथ गढ़बनेली स्थित किराये के मकान में ले आई.

देखें वीडियो.

जहां दादी के श्राद्ध के दिन ही उस मासूम की इन दोनों ने यूपी के गोंडा जिले के राजा नाम के युवक के साथ शादी करवा दी. इतना ही नहीं किसी को इसकी भनक न लगे इसके लिए चुपके से शादी कराकर लड़की को दूल्हे के साथ गोंडा भेज दिया.

बताया जा रहा है कि लड़की जब 3 माह की थी तभी उसके सर से मां का साया छीन गया था. इसके बाद उसकी दादी और नानी ने मिलकर उसे पाला. मगर पंद्रह दिन पहले उसकी दादी की मौत हो गई. उनका क्रिया-कर्म भी नहीं हुआ था जब सौतेली मां और शातिर पिता ने मिलकर मासूम का सौदा कर दिया.

ये भी पढ़ें:Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामाल की जांच में जुटी

फिलहाल नाबालिग की शादी कराने और उसे बेचने की सूचना मिलते ही लड़की के चाचा, चाची और नानी ने कसबा थाना पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.