रोहतास: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान सासाराम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगा. बता दें कि 18 अक्टूबर को अपराधियों ने एक दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.
डॉ. योगेंद्र पासवान ने इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने जैसी है. लिहाजा, मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. योगेंद्र पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी सरकारी मदद होगी वो पीड़ित परिजनों को दी जाएगी.
अपराधियों की तलाश जारी
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को 16 वर्षीय नाबालिग के साथ अपराधियों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने घर में अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधी घर में घुस आए और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. हालांकि मामले में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. अन्य की तलाश जारी है.