ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले योगेंद्र पासवान, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - अपराधियों की तलाश जारी

सासाराम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान ने घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने जैसी है. मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाेगी.

डॉ. योगेंद्र पासवान
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:11 PM IST

रोहतास: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान सासाराम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगा. बता दें कि 18 अक्टूबर को अपराधियों ने एक दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.

डॉ. योगेंद्र पासवान ने इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने जैसी है. लिहाजा, मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. योगेंद्र पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी सरकारी मदद होगी वो पीड़ित परिजनों को दी जाएगी.

जानकारी देते राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान

अपराधियों की तलाश जारी
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को 16 वर्षीय नाबालिग के साथ अपराधियों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने घर में अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधी घर में घुस आए और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. हालांकि मामले में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. अन्य की तलाश जारी है.

रोहतास: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान सासाराम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से मामले पर रिपोर्ट मांगा. बता दें कि 18 अक्टूबर को अपराधियों ने एक दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.

डॉ. योगेंद्र पासवान ने इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने जैसी है. लिहाजा, मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. योगेंद्र पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी सरकारी मदद होगी वो पीड़ित परिजनों को दी जाएगी.

जानकारी देते राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान

अपराधियों की तलाश जारी
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को 16 वर्षीय नाबालिग के साथ अपराधियों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने घर में अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधी घर में घुस आए और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. हालांकि मामले में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. अन्य की तलाश जारी है.

Intro:रोहतास। अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान सासाराम पहुंचे। जहां उन्होंने सासाराम के मोरसराय में पिछले दिनों अपराधियों ने दलित लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आज कोई राष्ट्रीय आयोग के सदस्य मामले की संज्ञान लेने के लिए पहुंचे।


Body:गौरतलब है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरसराय गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अपराधियों ने पहले तो दुष्कर्म किया और फिर घर में ही मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक मोरसराय की रहने वाली दलित लड़की अपने घर में अकेली थी। लड़की की मां पास के ही स्कूल में रसोइयों का काम करती थी। लिहाजा रोज की तरह उसकी मां स्कूल में ही खाना बनाने चली गई। इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी। लिहाज़ा अपराधी अकेलापन को देखकर घर में घुसकर लड़की के साथ पहले तो दुष्कर्म किया उसके बाद घर में ही रखे हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया। बता दे कि परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी। इस घटना के बाद पूरे बिहार में कोहराम मच गया था और राजनीतिक तूल पडकने लगा था। लिहाजा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। वही आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान खुद पीड़ित परिवार से मिले और प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगा। वही डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए कलंकित करने जैसा है। लिहाजा कोई भी दोषी हो इसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी सरकारी मदद होगा वह दिया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने कहा कि इस तरह के मामले को लेकर आयोग पूरी तरीके से चौकन्ना है और फौरन इस पर रिपोर्ट मांगा जा रहा है ताकि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके।


Conclusion:गौरतलब है कि जिस तरह से बिहार में दलितों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है उससे कहीं ना कहीं राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

बाइट। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.