ETV Bharat / state

पूर्णिया: आदेश के बाद जिला प्रशासन ने किया कोरोना वायरस से संबंधित मॉकड्रिल

अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने बताया कि उन जिले में जहां अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, वहां राज्य सरकार के आदेश के बाद एहतियातन यह मॉकड्रिल किया गया है.

District administration did mock drill regarding corona virus
District administration did mock drill regarding corona virus
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:29 PM IST

पूर्णिया: कोरोना वायरस के संभावित खतरों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को मॉक ड्रिल किया. इसके तहत चिकित्सक से लेकर फार्मासिस्ट, एंबुलेंसकर्मी, एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में कोरोना पॉजिटिव केस जैसी स्थिति क्रिएट की गई. इसमें कोरोना पेशेंट को स्थान विशेष से शिफ्ट किए जाने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने तक की परिस्थितियां बनाई गई और इस दौरान किस तरह इससे डील करना है इसकी प्रैक्टिस की गई.

कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर हुआ मॉकड्रिल
यह मॉकड्रिल आर.एन.शॉव रोड स्थित होटल हॉलीडे इंटरनेशनल से शुरू किया गया. दरअसल प्रवासी बिहारीयों के लिए बनाए गए इस होटल के क्वारेंटाइन सेंटर को इंसिडेंट प्लेस बनाया गया. यहां से लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल स्थित 50 बेड वाले कोरोना आइसोलेशन वार्ड तक ये ड्रिल किया गया. ड्रिल में एंबुलेंस के पंहुचने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक पेशेंट की शिफ्टिंग तक कि प्रक्रिया के हालात पैदा कर प्रैक्टिस की गई.

District administration did mock drill regarding corona virus
कोरोना वायरस से संबंधित मॉकड्रिल में शामिल लोग

राज्य सरकार के आदेश पर सभी जिलों में हुआ मॉकड्रिल
अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने बताया कि उन जिले में जहां अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, वहां राज्य सरकार के आदेश के बाद एहतियातन यह मॉकड्रिल किया गया है. इसमें डॉक्टर से लेकर एम्बुलेंसकर्मी, हेल्पर, पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीम को कैसे इन चुनौतियों से निबटना है, इसकी रिहर्सल की गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की हर संभावित चुनौतियों से निबटने के लिए जिला पूरी तरह तैयार है.

क्रिएट किया गया कोरोना पॉजिटिव केस का सीन
ड्रिल के बारे में आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर एस. के. वर्मा ने बताया कि अगर कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज पाया जाता हैं, तो उस स्थिति में उससे जुड़े सभी एक्टिविटिज की रिहर्सल की गई. मरीज को उस स्थान से लेकर स्ट्रेचर तक कैसे एहतियात के साथ शिफ्ट करना है, इसके साथ ही विजिटिंग चिकित्सक से लेकर रेफर करने वाले चिकित्सक और इनके सहायकों की क्या भूमिका होगी, इन्हें कैसे और कहां सावधानी रखनी है, साथ ही कैसे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज को वार्ड में आइसोलेट किया जाना है, इन्हीं सब मसलों पर ही मॉक ड्रिल की गई.

District administration did mock drill regarding corona virus
मॉकड्रिल में शामिल SDRF के कर्मी

पूरी तैयारी के साथ किया गया रिहर्सल
यह रिहर्सल पूरी तैयारी के साथ किया गया था. इसके तहत उस स्थिति को क्रिएट किया गया. पीपीई किट के साथ एंटी कोरोना ड्रेस में एम्बुलेंसकर्मी और मेडिकल टीम के चिकित्सकों समेत एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने उस स्थिति से निबटने के लिए रिहर्सल किया.

पूर्णिया: कोरोना वायरस के संभावित खतरों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को मॉक ड्रिल किया. इसके तहत चिकित्सक से लेकर फार्मासिस्ट, एंबुलेंसकर्मी, एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में कोरोना पॉजिटिव केस जैसी स्थिति क्रिएट की गई. इसमें कोरोना पेशेंट को स्थान विशेष से शिफ्ट किए जाने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने तक की परिस्थितियां बनाई गई और इस दौरान किस तरह इससे डील करना है इसकी प्रैक्टिस की गई.

कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर हुआ मॉकड्रिल
यह मॉकड्रिल आर.एन.शॉव रोड स्थित होटल हॉलीडे इंटरनेशनल से शुरू किया गया. दरअसल प्रवासी बिहारीयों के लिए बनाए गए इस होटल के क्वारेंटाइन सेंटर को इंसिडेंट प्लेस बनाया गया. यहां से लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल स्थित 50 बेड वाले कोरोना आइसोलेशन वार्ड तक ये ड्रिल किया गया. ड्रिल में एंबुलेंस के पंहुचने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक पेशेंट की शिफ्टिंग तक कि प्रक्रिया के हालात पैदा कर प्रैक्टिस की गई.

District administration did mock drill regarding corona virus
कोरोना वायरस से संबंधित मॉकड्रिल में शामिल लोग

राज्य सरकार के आदेश पर सभी जिलों में हुआ मॉकड्रिल
अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने बताया कि उन जिले में जहां अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, वहां राज्य सरकार के आदेश के बाद एहतियातन यह मॉकड्रिल किया गया है. इसमें डॉक्टर से लेकर एम्बुलेंसकर्मी, हेल्पर, पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीम को कैसे इन चुनौतियों से निबटना है, इसकी रिहर्सल की गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की हर संभावित चुनौतियों से निबटने के लिए जिला पूरी तरह तैयार है.

क्रिएट किया गया कोरोना पॉजिटिव केस का सीन
ड्रिल के बारे में आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर एस. के. वर्मा ने बताया कि अगर कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज पाया जाता हैं, तो उस स्थिति में उससे जुड़े सभी एक्टिविटिज की रिहर्सल की गई. मरीज को उस स्थान से लेकर स्ट्रेचर तक कैसे एहतियात के साथ शिफ्ट करना है, इसके साथ ही विजिटिंग चिकित्सक से लेकर रेफर करने वाले चिकित्सक और इनके सहायकों की क्या भूमिका होगी, इन्हें कैसे और कहां सावधानी रखनी है, साथ ही कैसे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज को वार्ड में आइसोलेट किया जाना है, इन्हीं सब मसलों पर ही मॉक ड्रिल की गई.

District administration did mock drill regarding corona virus
मॉकड्रिल में शामिल SDRF के कर्मी

पूरी तैयारी के साथ किया गया रिहर्सल
यह रिहर्सल पूरी तैयारी के साथ किया गया था. इसके तहत उस स्थिति को क्रिएट किया गया. पीपीई किट के साथ एंटी कोरोना ड्रेस में एम्बुलेंसकर्मी और मेडिकल टीम के चिकित्सकों समेत एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने उस स्थिति से निबटने के लिए रिहर्सल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.