ETV Bharat / state

तिलक समारोह में हिस्सा लेकर ससुराल से लौट रहे व्यक्ति का मिला खेत में शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया जिले के केके नगर थाना क्षेत्र के चुन्नी सेतम्बरा गांव में खेत से उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का शव मिला (Dead body of a person found) है. लालचंद ऋषि नाम का वह व्यक्ति अपनी ससुराल में आयोजित एक तिलक समारोह में भाग लेकर रात में साइकिल से लौट रहा था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:12 PM IST

पूर्णिया : जिले के केके नगर थाना क्षेत्र (KK Nagar police station area) के चुन्नी सेतम्बरा गांव के खेत में एक व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान लालचंद ऋषि के रूप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला था. वह अपनी ससुराल से तिलक समारोह में सम्मिलित हो घर लौट रहा था. परिजनों का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने बाद परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - पूर्णियाः आर्मी में कार्यरत शख्स की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



रात में ससुराल से साइकिल से लौट रहा था घर : लालचंद के परिजन बताते हैं कि ससुराल में तिलक समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए लालचंद घर से ससुराल गया था, समारोह में लेट हो जाने के बाद ससुराल के लोग उसे रुकने के लिए काफी जिद किए, मगर वह सबकी बात टालते हुए साइकिल से घर की ओर निकल पड़ा. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने ससुराल में फोन कर पूछताछ की. पता चला कि वह तो घर के लिए निकल चुका है.

गांव के ही आदमी की शव पर पड़ी नजर : उसी के बाद ससुराल वाले एवं लालचंद के परिवार उसे खोजने के लिए घर से निकले. सुबह गांव के किसी व्यक्ति की नजर लालचंद के शव पर (Purnia crime news) पड़ी, जो ससुराल और घर के बीच खेत में पड़ा था. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली सभी उस ओर दौड़े जहां लालचंद का शव पड़ा था. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की और अब जांच में जुट गई है. परिजन का आरोप है कि किसी ने लालचंद की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आ पाएगा.

पूर्णिया : जिले के केके नगर थाना क्षेत्र (KK Nagar police station area) के चुन्नी सेतम्बरा गांव के खेत में एक व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान लालचंद ऋषि के रूप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला था. वह अपनी ससुराल से तिलक समारोह में सम्मिलित हो घर लौट रहा था. परिजनों का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने बाद परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - पूर्णियाः आर्मी में कार्यरत शख्स की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



रात में ससुराल से साइकिल से लौट रहा था घर : लालचंद के परिजन बताते हैं कि ससुराल में तिलक समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए लालचंद घर से ससुराल गया था, समारोह में लेट हो जाने के बाद ससुराल के लोग उसे रुकने के लिए काफी जिद किए, मगर वह सबकी बात टालते हुए साइकिल से घर की ओर निकल पड़ा. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने ससुराल में फोन कर पूछताछ की. पता चला कि वह तो घर के लिए निकल चुका है.

गांव के ही आदमी की शव पर पड़ी नजर : उसी के बाद ससुराल वाले एवं लालचंद के परिवार उसे खोजने के लिए घर से निकले. सुबह गांव के किसी व्यक्ति की नजर लालचंद के शव पर (Purnia crime news) पड़ी, जो ससुराल और घर के बीच खेत में पड़ा था. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली सभी उस ओर दौड़े जहां लालचंद का शव पड़ा था. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की और अब जांच में जुट गई है. परिजन का आरोप है कि किसी ने लालचंद की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आ पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.