पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में दबंगों ने एक घर में घुस कर एक परिवार के चार सदस्यों पर किया जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान सभी बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घर के पीछे घायलों द्वारा दबंगों को शराब रखने के लिए मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
इसी बात को लेकर गांव के दबंगों द्वारा आज रईस के घर में घुस जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे रईस उनकी पत्नी सायरा और दो बच्चे मनाल एवं अब्दुल बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. वहीं परिवार सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा हुआ है.
स्थानीय की मानें तो रईस के परिवार पर धारदार हथियार एवं रॉड से दबंगों द्वारा हमला किया गया, जिससे वे लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. शराबबंदी के बाद कुछ लोगों का इस कारोबार में उतर ऊंची कीमत में शराब बेचने का करोबार फलता फूलता दिख रहा है. शराबबंदी में कम पूंजी लगा अधिक कमाई इन लोगों की हो रही है.